Amitabh Bachchan: अमेरिका में न्यू जर्सी स्थित अपने आवास के बाहर एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार बिग बी का स्टैच्यू बनवाया है. इस स्टैच्यू के बनने के बाद यह लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन गया है. इस स्टैच्यू को अब Google द्वारा टूरिस्ट अट्रैक्शन के तौर पर लिस्ट किया गया है. इस स्टैच्यू को भारतीय-अमेरिकी व्यापारी गोपी सेठ ने साल 2022 में न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में एडिसन शहर में स्थित अपने घर के बाहर बिग बी की प्रतिमा स्थापित की थी.
गोपी सेठ ने रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अमिताभ बच्चन के स्टैच्यू की वजह से हमारा घर सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक बन गया है. इस जगह को अब गूगल सर्च में जगह मिल गई है. इसे देखने के लिए गर दिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है.
उन्होंने बताया कि इसे स्थापित करने के बाद भारतीय सुपरस्टार के प्रशंसक इस स्थान पर आते रहे हैं. वे स्टैच्यू के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेते रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनमें से कई लोग तो स्टैच्यू के साथ ली गईन तस्वीरों को इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पोस्ट करते हैं .
सेठ ने प्रशंसकों द्वारा प्रतिमा देखने के कुछ वीडियो साझा करते हुए कहा कि दुनिया भर से बच्चन सर के प्रशंसक स्टैच्यू देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 20 से 25 कारों में परिवार आते हैं. यहां आने वाले लोग बिग बी की प्रशंसा में पत्र और ग्रीटिंग कार्ड छोड़ जाते हैं.
सेठ ने कहा कि इन पोस्ट ने इस जगह का काफी ध्यान आकर्षित किया है. लोगों ने यहां आकर और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस जगह को और प्रसिद्ध कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा घर बच्चन सर की वैश्विक पहचान का प्रमाण है. पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक हैं. हमें दुनिया के हर कोने से उनके समर्थकों का स्वागत करने का सम्मान प्राप्त है.