menu-icon
India Daily

'गर्भवती हैं दुनिया की पहली AI मंत्री डिएला, 83 बच्चों को देगीं जन्म', अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया हैरान करने वाला ऐलान

अल्बानिया दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने गैर-मानव AI को सरकारी मंत्री बनाया. अल्बानिया ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए ऐसा किया है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'गर्भवती हैं दुनिया की पहली AI मंत्री डिएला, 83 बच्चों को देगीं जन्म', अल्बानिया के प्रधानमंत्री ने किया हैरान करने वाला ऐलान
Courtesy: @airnewsalerts

अल्बानिया ने तकनीक के क्षेत्र में अनोखा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने बर्लिन में ग्लोबल डायलॉग में घोषणा की कि उनकी एआई-जनरेटेड मंत्री डिएला "83 बच्चों" के साथ "गर्भवती" है. ये "बच्चे" 83 AI सहायक होंगे, जो सोशलिस्ट पार्टी के सांसदों की मदद करेंगे. डिएला, जिसे सितंबर में सार्वजनिक खरीद प्रणाली को भ्रष्टाचार-मुक्त बनाने के लिए नियुक्त किया गया, दुनिया की पहली गैर-मानव मंत्री है.

दुनिया की पहली AI मंत्री

डिएला, जिसका अर्थ "सूरज" है, को सितंबर 2025 में अल्बानिया की पहली एआई मंत्री नियुक्त किया गया. पारंपरिक अल्बानियाई परिधान में दिखने वाली यह एआई मंत्री पूरी तरह कोड और पिक्सल से बनी है. डिएला को सार्वजनिक निविदाओं से संबंधित सभी निर्णय लेने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त हो. यह दुनिया में अपनी तरह की पहली पहल है.

83 एआई सहायकों की योजना

प्रधानमंत्री रामा ने बताया कि डिएला के "83 बच्चे" यानी एआई सहायक, प्रत्येक सोशलिस्ट पार्टी सांसद के लिए काम करेंगे. ये सहायक संसद की कार्यवाही का रिकॉर्ड रखेंगे और सांसदों को अनुपस्थिति में हुई चर्चाओं की जानकारी देंगे. रामा ने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर आप कॉफी पीने चले गए और संसद में लौटना भूल गए, तो ये सहायक आपको बताएंगे कि क्या हुआ."

संसद में पारदर्शिता का वादा

ये एआई सहायक सांसदों को सुझाव भी देंगे, जैसे कि चर्चा में किसे जवाब देना चाहिए. रामा ने कहा, "ये 'बच्चे' अपनी 'मां' डिएला की तरह बुद्धिमान होंगे." यह सिस्टम 2026 तक पूरी तरह लागू होगा. इसका लक्ष्य संसदीय कामकाज को और पारदर्शी बनाना है. अल्बानिया की यह पहल तकनीक के उपयोग से शासन में क्रांति लाने की दिशा में बड़ा कदम है.

डिएला की पहले से भूमिका

डिएला को जनवरी 2025 में ई-अल्बानिया प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल सहायक के रूप में लॉन्च किया गया था. तब से यह नागरिकों और व्यवसायों को सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में मदद कर रही है. सितंबर में इसे मंत्री बनाया गया, ताकि सार्वजनिक खरीद प्रणाली को पूरी तरह भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया जा सके. डिएला हर सार्वजनिक फंड की निविदा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी.

तकनीक से बदलता अल्बानिया

अल्बानिया दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने गैर-मानव एआई को सरकारी मंत्री बनाया. डिएला और उसके "83 बच्चे" शासन में तकनीक के उपयोग का प्रतीक हैं. रामा ने कहा, "यह जोखिम भरा कदम था, लेकिन हम सफल हुए." यह पहल न केवल अल्बानिया के प्रशासन को आधुनिक बनाएगी, बल्कि अन्य देशों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. डिएला का यह कदम भविष्य की शासन व्यवस्था की झलक देता है.