हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद विमान दुर्घटना ने दुनियाभर के लोगों को चौंका दिया है. अभी तक लोगों को इस विमान हादसे पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि सभी के मारे जाने के बावजूद इस विमान हादसे में एक व्यक्ति जिन्दा बच गया है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है. विश्वास कुमार रमेश के जिन्दा बचने के बाद एक और व्यक्ति चर्चा में छा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल, आज से 27 वर्ष पहले भी एक ऐसी ही विमान दुर्घटना हुई थी जिसमें थाई अभिनेता-गायक भी जिन्दा बच गए थे. उनकी सीट का भी वही नंबर था जो अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में बचे व्यक्ति की सीट का नंबर था.
थाई अभिनेता ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
11 दिसंबर 1998 के दिन 20 साल के रुआंगसाक लोयचुसाक ने अपनी ही मौत को तब ठेंगा दिखा दिया. दरअसल, थाई अभिनेता थाई एयरवेज की उड़ान TG261 में सफर कर रहे थे, अचानक फ्लाइट दक्षिणी थाईलैंड में उतरते समय रुकी और फिर दलदल में जा गिरी. इस फ्लाइट में 146 लोग सवार थे जिसमें 101 लोगों ने अपनी जान गवा दी.
क्या बोले थाई अभिनेता?
रुआंगसाक ने इस बारे में बताया कि जब उनको इस बारे में पता चला कि एयर इंडिया में AI 171 पर बैठा आदमी में चमत्कारिक रूप से जिन्दा बच गया तो सुनकर उन्हें यकीन करना मुश्किल हो गया. इस बारे में उन्होंने आगे बताया कि उनके पास 1998 का बोर्डिंग पास भी नहीं था, उन्हें अखबारों से उनकी सीट का नंबर और वो जिन्दा हैं इस बात का पता चला. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, वो इतना डर गए की लगभग एक दशक तक उड़ान नहीं भरी.