menu-icon
India Daily

कब्रगाह में तब्दील हुए इजरायल और ईरान, लगातार हो रही बमबारी में अब तक 90 की मौत, जानें 10 बड़े अपडेट

डोनाल्ड राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिकी हितों पर हमला किया तो अमेरिका पूरी ताकत के साथ ईरान पर कहर बनकर टूटेगा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
90 people died in Israel and Iran in the bombing for the third consecutive day

मध्य पूर्व में रविवार को तनाव और बढ़ गया जब इज़रायल और ईरान ने लगातार तीसरे दिन एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. दोनों देशों में व्यापक विनाश और हताहतों की संख्या बढ़कर कम से कम 91 हो गई है. इज़रायल ने तेहरान में ईरान के रक्षा मंत्रालय मुख्यालय और परमाणु कार्यक्रम से जुड़े स्थानों पर लक्षित हमले किए, जबकि ईरानी मिसाइलें इज़रायल की वायु रक्षा को भेदकर रिहायशी इमारतों पर गिरीं, जिससे नागरिकों की मौत हुई. यह संघर्ष तब तेज हुआ जब ईरान ने एक और परमाणु संवर्धन सुविधा शुरू करने की कसम खाई और संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने उसकी निंदा की.

अमेरिका की स्थिति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया, “ईरान पर हमले से अमेरिका का कोई लेना-देना नहीं है.” हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी, “अगर ईरान द्वारा किसी भी तरह से अमेरिकी हितों पर हमला हुआ, तो अमेरिकी सशस्त्र बलों की पूरी ताकत आप पर अभूतपूर्व स्तर पर टूट पड़ेगी.” ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हालांकि, हम आसानी से ईरान और इज़रायल के बीच समझौता कर इस खूनी संघर्ष को खत्म कर सकते हैं!!!”

संघर्ष के प्रमुख अपडेट  

  • इज़रायल का ‘राइजिंग लायन’ अभियान: शुक्रवार को इज़रायल ने ईरान पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमले शुरू किए, जिसमें तेहरान के रक्षा मंत्रालय और परमाणु स्थल निशाना बने.  
  • ईरान का जवाबी हमला: ईरानी मिसाइलों ने इज़रायल की रक्षा प्रणाली को चकमा देकर इमारतों को नुकसान पहुंचाया.  
  • हथियार कारखानों पर चेतावनी: इज़रायली प्रवक्ता कर्नल अवीचाय अदराई ने फारसी में एक्स पर लिखा, “हथियार उत्पादन कारखानों को तुरंत खाली करें.”  
  • ईरानी विदेश मंत्री का बयान: अब्बास अराघची ने कहा, “अगर इज़रायल के हमले रुकते हैं, तो हमारा जवाब भी रुकेगा.”  
  • परमाणु वार्ता रद्द: इज़रायल के हमले के बाद ओमान में होने वाली अमेरिका-ईरान वार्ता रद्द हो गई.
  • इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ता संघर्ष क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है. दोनों पक्षों के बयान और सैन्य कार्रवाइयां स्थिति को और जटिल बना रही हैं.