menu-icon
India Daily

73 साल की उम्र और लगा दिए 51 पुशअप, तमिलनाडू के गर्वनर को देख लोग रह गए हैरान

Ravindra Narayana Ravi 51 Pushups: शनिवार सुबह मदुरै के वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान हजारों लोग तब आर्श्चयचकित रह गए जब रवींद्र नारायण ने 51 पुश-अप लगाए और वो भी बिना रुके.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ravindra Narayana Ravi 51 Pushups

Ravindra Narayana Ravi 51 Pushups: आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. आजे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी योग दिवस की धूम है और लोग योग करते नजर आ रहे हैं. एक तरफ पीएम मोदी, सीएम योगी, राष्ट्रपति मुर्मू समेत सभी राज्यों के सीएम योग करते नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. 

शनिवार सुबह मदुरै के वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान हजारों लोग तब आर्श्चयचकित रह गए जब रवींद्र नारायण ने 51 पुश-अप लगाए और वो भी बिना रुके. अब आपको लग रहा होगा कि इसमें हैरानी की बात क्या है, तो बता दें की राज्यपाल की उम्र 73 साल है और उन्होंने न केवल योग सेशन के दौरान एक उदाहरण सेट किया बल्कि लोगों को स्तब्ध भी कर दिया. इस दौरान 10,000 से ज्यादा छात्र मौजूद थे. 

हर योगासन में थी सटीकता और संतुलन:

इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि ने ट्रैकसूट पहना था. इन 51 पुशअप्स ने उनकी उम्र इतनी ज्यादा है, ये पूरी तरह से झुठला दिया. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) ट्रेनिंग की है जिससे उन्होंने हर योगासन को सटीकता और संतुलन के साथ किया.

उन्होंने योग सेशन के बाद आसानी से लगातार 51 पुश-अप पूरे किए, जिससे दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं. कई दर्शकों को विश्वास ही नहीं हुआ और भीड़ में से एक ने कानाफूसी करते हुए सोचा कि क्या उनके सामने खड़ा व्यक्ति वास्तव में 70 से अधिक उम्र का है या 30 वर्षीय व्यक्ति है.