menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप विक्ट्री परेड के बाद मरीन ड्राइव पर लगा कचरे का ढेर, BMC ने 11,000 KG कचरा उठाया

मुंबई नगर निगम द्वारा तैनात कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने गुरुवार रात 11:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे तक सड़क की सफाई का काम किया. खुली बस परेड शाम 7.30 बजे नरीमन प्वाइंट स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) से शुरू हुई और वानखेड़े स्टेडियम तक गई. हालांकि, बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने सड़क पर कूड़े के ढेर छोड़ दिए, जिनमें जूते-चप्पल और पानी की बोतलें भी शामिल थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BMC
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप जीतकर मुंबई पहुंची तो विक्ट्री परेड निकाला गया. इसमें लाखों लोग शामिल हुए. मरीन ड्राइव लोगों से खचाखच भरा हुआ था. जनता जश्न मानने के बाद वहां कचरा छोड़ गई. नगर निगम (बीएमसी) ने टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 टीम की विजय परेड के बाद गुरुवार को मरीन ड्राइव पर सफाई अभियान चलाया.

खुली बस परेड शाम 7.30 बजे नरीमन प्वाइंट स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) से शुरू हुई और वानखेड़े स्टेडियम तक गई. हालांकि, बड़ी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने सड़क पर कूड़े के ढेर छोड़ दिए, जिनमें जूते-चप्पल और पानी की बोतलें भी शामिल थीं. रात भर चले सफाई अभियान में 11,000 किलोग्राम से अधिक कचरा एकत्र किया गया. बीएमसी ने मरीन ड्राइव के किनारे से 11,500 किलोग्राम (11.5 मीट्रिक टन) कचरा एकत्र किया. नगर निगम ने मजदूरों सहित कम से कम 100 कर्मचारियों को काम पर लगाया.

रैपर और पानी की बोतलों का लगा ढेर 

नगर निगम ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान बड़ी संख्या में रैपर और पानी की बोतलों के अलावा अन्य सामान के अलावा भारी मात्रा में जूते और चप्पल भी एकत्र किए गए. एक सुपरवाइजर ने कहा कि बारिश ने श्रमिकों को जल्दी काम शुरू करने से रोक दिया. हालांकि हमें इतनी मात्रा में कूड़े की उम्मीद थी, लेकिन हम जूते और चप्पल देखकर हैरान रह गए. हमने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था, हमने वास्तव में सुबह 3 बजे के बाद काम शुरू किया और सुबह 8 बजे तक काम पूरा कर लिया. 

जय शाह ने बीएमसी की तारीफ की

आनंद महिंद्रा ने मरीन ड्राइव पर बीएमसी द्वारा चलाए गए सफाई अभियान की सराहना की. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी बीएमसी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए लिखा कि मैं टीम इंडिया की विजय परेड के दौरान उनके प्रदर्शन के लिए मुंबई पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति अपना गहरा सम्मान और हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. आपके अटूट समर्पण, योजना और अथक प्रयासों के चलते ये कार्यक्रम पूरा हो सका.