कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 जुलाई को मजदूरों के बीच पहुंचे. उन्होंने दिल्ली के जीटीबी नगर में मजदूरों के साथ समय बिताया. कांग्रेस ने आधिकारिक एक्स हैंडल फोटो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी श्रमिकों के साथ काम करते नजर आए. अब राहुल गांधी ने इसके पीछे की वजह बताई है. इससे पहले भी राहुल गांधी कई बार अचानक से रेहड़ी-पटरी वाले श्रमिकों से मिलने जा पहुंचे हैं.
राहुल गांधी ने इसका वीडियो जारी करते हुए मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है. मज़दूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं. बचत के नाम पर एक पाई नहीं और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं. GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को क़रीब से जानने का मौका मिला. जो ‘भविष्य का भारत’ बना रहे हैं, उनके अपने परिवार का भविष्य खतरे में है. भारत के मेहनतकश श्रमिकों को उनका पूरा हक़, सुरक्षा और सम्मान दिला कर रहूंगा - ये संकल्प है.
नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है।
मज़दूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं। बचत के नाम पर एक पाई नहीं और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं।
GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों… pic.twitter.com/X6bTUkG7aw— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2024Also Read
राहुल गांधी इससे पहले भी कई बार अचानक से रेहड़ी-पटरी वाले श्रमिकों से मिलने जा पहुंचे हैं. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी माहौल में भी इस तरह की मुलाकातें करते आए हैं. करोल बाग स्थित एक गैराज में मोटर मैकेनिकों से मुलाकात की थी. उन्होंने यहां मार्केट के वर्कर्स और साइकिल के व्यपारियों से मुलाकात की थी.
कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में लेबर और कैपिटल के बीच संतुलन बहाल करने के उद्देश्य से औद्योगिक और श्रम कानूनों में सुधार लाने का वादा किया था. कांग्रेस ने मनरेगा की मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन करने का वादा भी किया था.