menu-icon
India Daily

'जैसे अयोध्या में हराया, वैसे ही गुजरात में हराएंगे...', राहुल गांधी ने BJP को फिर दी चुनौती

Rahul Gandhi: कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी को एक बार फिर से चुनौती दी है और कहा है कि जैसे अयोध्या में हराया, वैसे ही गुजरात में भी हराएंगे. बता दें कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आखिरी जीत 30 साल पहले यानी साल 1994 के चुनाव में मिली थी. साल 2001 से बीजेपी लगातार गुजरात का चुनाव जीतती आ रही है और कांग्रेस चुनाव-दर-चुनाव कमजोर होती गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने संसद के अंदर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से कहा था कि इस बार उसे गुजरात में भी हराएंगे. अब राहुल गांधी ने गुजरात के अहमदाबाद में कहा है कि जैसे अयोध्या में बीजेपी को हराया, वैसे ही गुजरात में भी हराकर दिखाएंगे. राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यही नेता और कार्यकर्ता मिलकर बीजेपी को हराएंगे. उन्होंने एक बार फिर से अपना नारा दोहराया कि 'डरना नहीं है, डराना नहीं है.'

राहुल गांधी आज ही गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं. वह राज्य में कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वह गेमिंग जोन हादसे में मारे गए लोगों के परिजन से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी के शेड्यूल के मुताबिक, वह हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं के परिजन से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, राजकोट गेमिंग जोन हादसा, मोरबी ब्रिज हादसा, हरणी बोट हादसा और तक्षशिला आगजनी के पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे.

क्या बोले राहुल गांधी?

अहमदाबाद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'अब आपको डरना नहीं है, डराना नहीं है. इन्होंने हमारे ऑफिस को तोड़कर हमें चैलेंज दिया है. मैं आपको बता रहा हूं कि हम सब मिलकर इनको गुजरात में हराने जा रहे हैं. लिखकर ले लो कि कांग्रेस पार्टी की जो आत्मा है वो गुजरात के चुनाव में लड़ेगी और नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में वैसे ही हराएगी जैसे हमने अयोध्या में हराया है. कौन हराएगा? हमारे लीडर हराएंगे, हमारे बब्बर शेर टाइगर हराएंगे. '

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मैंने संसद में अयोध्या के सांसद से पूछा कि BJP अयोध्या में क्यों हार गई? अयोध्या के सांसद ने कहा कि अयोध्या के लोगों से जमीनें छीनी गईं, लोगों के दुकान-घर तोड़े गए और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन ली गई, आज तक मुआवजा नहीं दिया गया. राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या की जनता को नहीं बुलाया गया इसीलिए अयोध्या की जनता गुस्से में थी और उन्होंने BJP को हरा दिया.'

गुजरात में कहां खड़ी है कांग्रेस?

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात के विधानसभा चुनावों में लगातार हारती जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में अपना आखिरी विधानसभा चुनाव साल 1994 में यानी 30 साल पहले जीता था. साल 2001 से अब तक लगातार बीजेपी को जीत हासिल हो रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार मिली थी और बीजेपी ने एक बार फिर से सरकार बना ली थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सिर्फ एक ही लोकसभा सीट पर चुनाव जीत पाई.

ऐसे में अब राहुल गांधी बार-बार दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरा देगी. गुजरात में विधानसभा के चुनाव तीन साल बाद यानी साल 2027 में होने हैं.