menu-icon
India Daily

यमुना नदी के जहरीले झाग को समझ बैठीं शैंपू, बालों में लगाकर सिर धोया, दिल्ली में छठ पर दिखा अनोखा नजारा

दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर एक अनोखा और चिंताजनक दृश्य देखने को मिला. यमुना नदी में छठ पूजा के लिए गए कुछ श्रद्धालुओं ने नदी में बहते जहरीले झाग को गलती से शैंपू समझ लिया और बालों में लगाकर सिर धोने लगे. इस घटना का वीडियो सामने आने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
women mistake poisonous foam of Yamuna river for shampoo on Chhath Puja

Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा के मौके पर एक अनोखा और चिंताजनक दृश्य देखने को मिला. यमुना नदी में छठ पूजा के लिए गए कुछ श्रद्धालुओं ने नदी में बहते जहरीले झाग को गलती से शैंपू समझ लिया और बालों में लगाकर सिर धोने लगे. असल में यमुना नदी के पानी में प्रदूषण के कारण यह झाग पैदा हुआ था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन इसे कुछ लोगों ने गलती से शैंपू समझ लिया.

जहरीली हुई यमुना

यमुना में प्रदूषण का स्तर दिल्ली में एक लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है. इसमें बहने वाले जहरीले झाग का मुख्य कारण रासायनिक कचरे का बेतहाशा बहाव है, जो विभिन्न फैक्ट्रियों और घरेलू स्रोतों से निकलता है. पानी में मौजूद रसायनों के कारण यह झाग बनता है जो पानी की सतह पर तैरता रहता है. ऐसे में छठ पूजा के दौरान श्रद्धालु, जो अपनी परंपराओं के अनुसार पूजा की रस्में निभाने के लिए नदी के पानी का उपयोग करते हैं, इस प्रदूषित पानी के संपर्क में आ जाते हैं.

छठ पूजा में प्रदूषण से चुनौती
छठ पूजा के दौरान भक्तगण यमुना नदी में स्नान करते हैं और सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं लेकिन इस बार, जहरीले झाग ने उनकी धार्मिक आस्था में बाधा डाल दी. श्रद्धालुओं को अस्वच्छ पानी का सामना करना पड़ा, जो उनके स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो सकता है. दिल्ली सरकार और प्रशासन ने इस दौरान नदी की सफाई और झाग को हटाने के कई प्रयास किए, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण ये प्रयास पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए.

लोगों का फूटा गुस्सा
इस घटना के बाद दिल्लीवासियों में सरकार और संबंधित विभागों के प्रति नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि अगर यमुना की सफाई समय रहते होती तो यह स्थिति नहीं उत्पन्न होती. लोगों ने सरकार से मांग की है कि यमुना में प्रदूषण को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं और इसे धार्मिक अवसरों पर सुरक्षित बनाया जाए.

सरकार के प्रयास बेअसर
यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं बनाती रही है, लेकिन इनका प्रभाव जमीनी स्तर पर नजर नहीं आता. इस बार छठ पूजा के दौरान हुए इस विचित्र अनुभव ने साफ कर दिया कि नदी की सफाई के लिए अधिक प्रभावी और दीर्घकालिक उपायों की जरूरत है. इसके अलावा, लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी पहल की जानी चाहिए ताकि वे नदी के पानी का उपयोग सतर्कता के साथ करें और स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बच सकें.