menu-icon
India Daily

'अयोध्या तो बढ़िया बन गई...', काम देखकर कर दी थी योगी-मोदी की तारीफ, पति ने चेहरा जलाकर दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां शादी के बाद अयोध्या शौहर संग घूमने गई पत्नी ने लता चौक और बाकी जगहों के विकास कार्य को देख कर सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की तो गुस्साए पति ने चेहरा जला कर तलाक दे दिया. अब पीड़ित महिला सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP News
Courtesy: Social Media

अयोध्या में मुस्लिम महिला को पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करना काफी महंगा पड़ गया. उसके शौहर ने पत्नी को पहले जलाया फिर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने बुरी तरह पिटाई करने का भी आरोप लगाया है.जिसके बाद उसने अयोध्या और बहराइच दोनों जनपदों की पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. हालांकि अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. इसलिए परेशान युवती ने अब वीडियो बना कर सीएम योगी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

युवती का कहना है कि अयोध्या का विकास देखकर उसने अपने पति से मोदी और योगी की तारीफ की थी. इससे वह काफी नाराज हो गया और उसे घर से निकाल दिया. फिर समझौते के बाद घर ले गया और वहां तीन तलाक दे कर घर से निकाल दिया.


पति ने चेहरा जलाकर दे दिया तीन तलाक

पीड़िता मरियम सराय थाना बहराइच की रहने वाली है. उसकी शादी 18 दिसंबर 2023 को अयोध्या कोतवाली नगर अंतर्गत मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले इस्लाम से हुई थी. महिला ने बताया कि निकाह के बाद जब मैं शौहर के साथ अयोध्या गई तो वहां की सड़कों पर लता चौक की खूबसूरती और तमाम सारे विकास का कार्य देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा. अयोध्या की आबोहवा मुझे बहुत अच्छी लगी.

काम देखकर कर दी थी योगी-मोदी की तारीफ

जिस पर मैंने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ अपने पति के सामने की और कहा कि वास्तव में इन दोनों मे अयोध्या में बहुत काम किया है. इस पर मेरे शौहर आग बबूला हो गए और वहीं से मुझे मेरे मायके भेज दिया. मैं बार-बार फोन करती रही. कुछ दिन बाद सुलह हो गया.

न्याय की गुहार लगा रही महिला

कुछ दिन बाद जब मैं अपने ससुराल गई तो शौहर ने तीन तलाक दे दिया और घर से मारपीट कर बाहर निकाल रहे थे तब सास और ननद ने मेरा गला दबा दिया जिससे मैं बेहोश होने लगी. तब सास के कहने पर शौहर अरशद ने किचन से चूल्हे पर रखी गरम दाल लाकर मेरे चेहरे के ऊपर फेंक दिया. मैं बुरी तरह से झुलस गई. महिला का आरोप है कि वह तब से चक्कर काट रही है लेकिन उसको अब तक न्याय नहीं मिला है.

ये भी देखें