menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में 'राजा रघुवंशी' जैसा दूसरा कांड, शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने की पति की कुल्हाड़ी से हत्या; वजह कर देगी हैरान

Sangli Murder Case: बुधवार तड़के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की जिद की, जिससे नाराज होकर पत्नी ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति घायल हो गया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Sangli Murder Case
Courtesy: social media

Sangli Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय महिला ने अपने 53 वर्षीय पति अनिल लोखंडे की शादी के केवल 15 दिन बाद ही बेरहमी से हत्या कर दी.

पुलिस की जांच के अनुसार, अनिल लोखंडे बार-बार अपनी पत्नी राधिका से शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच काफी बहस होने लगी. यह विवाद मंगलवार रात को को इतना बढ़ गया कि बुधवार करीब 12:30 बजे जब अनिल सो रहा था, राधिका ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस को चचेरी बहन ने दी सूचना

घटना के बाद राधिका ने अपनी चचेरी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सांगली जिले के कुपवाड़ तहसील में स्थित उनके घर से राधिका को हिरासत में ले लिया गया.

कुपवाड़ MIDC पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया, 'घटना के तुरंत बाद हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड दी गई है.'

पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी

अनिल लोखंडे की पहली पत्नी का निधन कैंसर से हुआ था. इसके बाद उन्होंने राधिका से दूसरी शादी कर ली थी. पुलिस का कहना है कि शादी के बाद अनिल बार-बार अपनी पत्नी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, जिससे राधिका नाराज हो गई और यह खौफनाक कदम उठा लिया.

मामला संवेदनशील, जांच जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, 'यह मामला अत्यंत संवेदनशील है. हम सभी संभावित पहलुओं की गहराई से जांच कर रहे हैं.' आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा बीएनएस 103(1) के तहत केस दर्ज किया गया है.