menu-icon
India Daily

कौन हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट, जिन्होंने किया 4000 करोड़ से ज्यादा का बड़ा फ्रॉड?

बंकिम ब्रह्मभट्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही है, क्योंकि इन्होंने 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का फ्रॉड किया है, तो चलिए जानते हैं कि आखिर बंकिम ब्रह्मभट्ट हैं कौन?

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Bankim Brahmbhatt India Daily
Courtesy: X (Twitter)

नई दिल्ली: भारतीय मूल के बिजनेसमैन बंकिम ब्रह्मभट्ट पर 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा के बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड का आरोप लगा है. इस स्कैम से कई लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्मों में से एक ब्लैकरॉक का प्राइवेट क्रेडिट डिवीजन भी शामिल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फ्रॉड को इसके साइज और कॉम्प्लेक्सिटी के चलते काफी चौंकाने वाला बताया गया है.

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मभट्ट के लेंडर्स ने दावा किया है कि उन्होंने बड़े लोन लेने के लिए फेक डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया. इनमें ज्यादातर फेक अकाउंट्स रिसीवेबल थे. आपको बता दें कि अकाउंट्स रिसीवेबल वो पेमेंट होते हैं, जो एक बिजनेस को अपने कस्टमर्स से मिलने की उम्मीद होती है. लेंडर्स ने बताया कि ये सभी आंकड़े ब्रह्मभट्ट ने खुद ही बनाए थे.

ब्रह्मभट्ट ने सभी आरोपों से किया इनकार:

ब्रह्मभट्ट पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन सभी आरोपों से ब्रह्मभट्ट ने इनकार किया है. उनके वकील का कहना है कि वह किसी भी फ्रॉड के दोषी नहीं हैं और आरोपों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. इसके साथ ही लोग बंकिम ब्रह्मभट्ट के बारे में भी सर्च कर रहे हैं. तो चलिए आपको बता देते हैं कि आखिर बंकिम ब्रह्मभट्ट कौन हैं.

कौन हैं बंकिम ब्रह्मभट्ट?

बंकिम ब्रह्मभट्ट ग्लोबल टेलीकॉम सर्विसेज मार्केट में दो कंपनियों, ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और ब्रिजवॉयस के फाउंडर और मालिक हैं. ये कंपनियां बंकाई ग्रुप का हिस्सा हैं, जो दुनियाभर में काम करता है. यह दूसरे नेटवर्क ऑपरेटर्स को टेलीकॉम और इंटरनेट कनेक्टिविटी सॉल्यूशन देता है. कंपनी के एक्स पेज पर इस कंपनी को टेलीकम्युनिकेशन्स इंडस्ट्री में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त लीडर बताया गया है.

ब्रह्मभट्ट को ग्रुप के प्रेसिडेंट और CEO के तौर पर लिस्ट किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, पहले उनके न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में ऑफिस थे. हालांकि, कुछ ही समय पहले ब्रह्मभट्ट का लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दिया गया है और उनके बारे में पब्लिक जानकारी भी ऑनालइन बहुत ज्यादा उपलब्ध नहीं थी.

बंकिम ब्रह्मभट्ट ने किया फ्रॉड?

लेंडर्स का दावा है कि ब्रह्मभट्ट ने कैरिओक्स कैपिटल और BB कैपिटल SPV समेत फाइनेंस कंपनियों का एक कॉम्प्लेक्स सिस्टम बनाया. इन कंपनियों के जरिए, उन्होंने कथित तौर पर HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स के नेतृत्व वाले प्राइवेट-क्रेडिट इन्वेस्टर्स से सैकड़ों मिलियन डॉलर उधार लिए, जो अब ब्लैकरॉक के स्वामित्व वाली एक प्रमुख लेंडिंग फर्म है. पूरी खबर पढ़ने के लिए