menu-icon
India Daily

नवंबर आते ही ठंड ने मचाया हाहाकार, बारिश बर्फबारी और तूफान से कापेगा उत्तर भारत

देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ और मोंथा चक्रवात के असर से कई राज्यों में दो दिनों तक आंधी-तूफान, बारिश और आसमानी बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Mausam-India Daily
Courtesy: IMD

Aaj ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने 1 और 2 नवंबर के लिए कई राज्यों में खराब मौसम की चेतावनी दी है. पश्चिमी विक्षोभ और मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी से ठंड ने दस्तक दे दी है.

स्काईमेट के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आंधी के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा है. आईएमडी ने लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.

बिहार और राजस्थान में होगी झमाझम बारिश

बिहार में अगले 24 घंटे के दौरान पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, भागलपुर और पूर्णिया में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कई जिलों में गरज और ठनका गिरने की चेतावनी दी गई है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. जयपुर मौसम केंद्र ने कहा, 'अगले 2 से 3 दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.'

दिल्ली में बादल और धुंध का असर

दिल्ली में शनिवार और रविवार को बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग ने हल्की धुंध और तापमान में मामूली गिरावट की संभावना जताई है. आईएमडी ने बताया, '4 और 5 नवंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे रात का तापमान थोड़ा बढ़ेगा, लेकिन इसके बाद पारा गिरना शुरू हो जाएगा.' अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

दिल्ली की हवा में मिली थोड़ी राहत

राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार को 373 से घटकर 218 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. बारिश और हवा की गति में सुधार के कारण प्रदूषण में यह गिरावट आई है. सीपीसीबी के अनुसार, '0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब और 301-400 बहुत खराब श्रेणी में आता है.' हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 3 नवंबर से वायु गुणवत्ता फिर से 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच सकती है.

उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर शुरू

उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिनों तक तेज हवाओं और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच सहित कई जिलों में 1 और 2 नवंबर को बारिश का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, 'बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाओं की संभावना है. न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.' पश्चिमी हवाओं के चलते आने वाले सप्ताह से कोहरे और कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी.

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी से तापमान तेजी से गिरा है. 4 नवंबर को हल्की बारिश और 5 नवंबर को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 5 नवंबर को मेघ गर्जन के साथ बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि, 'बर्फबारी के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और राज्य में ठंड बढ़ेगी.'