menu-icon
India Daily

'ISI के निमंत्रण पर गए पाकिस्तान', असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप

असम सीएम ने कहा कि मैं पहली बार ऐसा कह रहा हूं और हमारे पास इसके दस्तावेज भी हैं. उन्होंने कहा कि वह घूमने नहीं गए थे, निश्चित रूप से ट्रेनिंग लेने के लिए गए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Went to Pakistan on ISI invitation Assam CM Himanta Biswa Sarma makes serious allegation on Gaurav G

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान की यात्रा की और वहां के प्रतिष्ठान के साथ मिलकर काम किया. पत्रकारों से बातचीत में सरमा ने कहा, "गौरव गोगोई ने आईएसआई के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा किया. मैं पहली बार यह कह रहा हूं. हमारे पास इसके दस्तावेज हैं. वह पर्यटन के लिए नहीं गए. वह निश्चित रूप से ट्रेनिंग लेने गए थे." 

पाकिस्तान गृह मंत्रालय का निमंत्रण
सरमा ने आरोप लगाया कि लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई को पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय से सीधा निमंत्रण मिला था, जिसे उन्होंने "खतरनाक" बताया. "वह पाकिस्तान प्रतिष्ठान के साथ निकटता से काम कर रहे थे. गृह मंत्रालय कब निमंत्रण भेजता है? यह केवल प्रशिक्षण के लिए होता है," सरमा ने कहा. उन्होंने आगे कहा, "विदेश मंत्रालय या किसी विश्वविद्यालय का निमंत्रण अलग बात है. यह विदेश या सांस्कृतिक मंत्रालय से नहीं था. वह पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के सीधे निमंत्रण पर गए."

सबूत का दावा और समयसीमा
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि सरकार के पास गोगोई की यात्रा के ठोस सबूत हैं और वह इनकार नहीं कर सकते. "उनके सारे रास्ते बंद हैं. हमने सबूत देखे हैं. हमें सितंबर तक दस्तावेज जुटाने का समय चाहिए. हमें नोटिस देना होगा, फिर दूतावास दस्तावेज प्रदान करेगा. 10 सितंबर अंतिम तारीख है," सरमा ने कहा.

गोगोई का पलटवार
गोगोई ने सरमा के आरोपों का जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री के लिए सवाल: 1) यदि आप मुझे और मेरी पत्नी को दुश्मन देश का एजेंट साबित करने में विफल रहे तो क्या आप इस्तीफा देंगे? 2) क्या आप अपनी पत्नी और बच्चों पर सवालों का जवाब देंगे? 3) क्या राज्य पुलिस कोयला माफिया से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करेगी, जो असम की पहाड़ियों को नष्ट कर करोड़ों की अघोषित कमाई कर रहे हैं?" सरमा ने जवाब में कहा, "आने वाले दिनों में संबंधित कांग्रेस सांसद और पाकिस्तान के बीच संबंधों को उजागर करने के लिए पर्याप्त सामग्री सार्वजनिक की जाएगी. 10 सितंबर 2025 तक प्रतीक्षा करें."