menu-icon
India Daily

Waves Summit 2025: 'भारत का गाना भी विश्व की बनेगा पहचान...', पीएम मोदी ने वेव्स समिट का उद्घाटन करते हुए जानें क्या-क्या कहा

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुम्बई में पहले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 का उद्घाटन किया. इस समिट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई. जानें इस दौरान पीएम ने क्या-क्या कहा...

auth-image
Edited By: Antima Pal
Waves Summit 2025:
Courtesy: social media

Waves Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई में पहली बार वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट वेव्स 2025 का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया गया. अपने उद्घाटन भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 से अधिक देशों के कलाकार, रचनाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक छत के नीचे इकट्ठे हुए हैं. पीएम मोदी ने वेव्स शिखर सम्मेलन को रचनात्मकता की लहर बताया है. 

पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने कहा, 'वेव्स महज सिर्फ नाम नहीं है, यह संस्कृति, रचनात्मकता, फिल्म संगीत, गेमिंग, कहानी कहने की लहर है.' रचनात्मकता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें का सही समय है. उन्होंने कहा कि विश्व कहानी कहने के नए तरीकों की तलाश कर रहा है.'

भारतीय अर्थव्यवस्था में मनोरंजन उद्योग के योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा 'आने वाले सालों में रचनात्मक अर्थव्यवस्था भारत के सकल घरेलू उत्पाद में अपना योगदान बढ़ा सकती है...आज भारत फिल्म निर्माण, डिजिटल सामग्री, गेमिंग, फैशन, संगीत और लाइव कॉन्सर्ट के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में उभर रहा है...यह भारत में ऑरेंज इकोनॉमी की सुबह है.'

उन्होंने कहा कि हमारे भगवान भी नृत्य और गीत के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति करते हैं. भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा 'पिछली शताब्दी में भारतीय सिनेमा ने दुनिया के हर हिस्से में भारत को लोकप्रिय बनाने में सफलता पाई है.'

'भारतीय सिनेमा के लिए दुनिया में जगह बनाई'

पीएम ने आगे कहा 'ए.आर. रहमान, राजामौली, ऋत्विक घटक, सभी ने भारतीय सिनेमा के लिए दुनिया में जगह बनाई है. बीते सालों में मैं गेमिंग इंडस्ट्री के लोगों से कैमरे के सामने कई स्टार्स से मिला हूं. जब भी मैं आप सभी से मिला, मैंने आपसे विचार लिए.' बता दें कि आज 1 मई से शुरू हुआ यह चार दिवसीय वैश्विक शिखर सम्मेलन 4 मई तक चलेगा.