menu-icon
India Daily

Hania Aamir Request PM Modi: अपने ही देश के खिलाफ बगावत पर उतरी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर? क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

Hania Aamir Request PM Modi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी के रातों की नींद उड़ गई है. अब इस बीच हाल ही में भारत में कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुआ, जिसे हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी बताया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hania Aamir Request PM Modi
Courtesy: Social Media

Hania Aamir Request PM Modi: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर किसी की रातों की नींद उड़ गई है. अब इस बीच हाल ही में भारत में कई बड़े पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है. माहिरा खान, हानिया आमिर, सजल अली और इकरा अजीज जैसे नामचीन चेहरों के प्रोफाइल पर लिखा दिख रहा है – 'यह खाता भारत में उपलब्ध नहीं है.' 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हुआ, जिसे हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी बताया जा रहा है. इसमें दावा किया गया है कि हानिया ने कश्मीर हमले के लिए पाकिस्तानी सेना और इस्लामी आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि आम पाकिस्तानी नागरिकों को इसकी सजा न दी जाए.

हानिया आमिर ने की मोदी से अपील?

वायरल पोस्ट में लिखा गया है, 'मैं भारत के प्रधानमंत्री से सम्मानपूर्वक अनुरोध करती हूं... पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है, न कि आम लोग. कृपया निर्दोष नागरिकों को सज़ा न दें.' इस बयान ने ट्विटर (अब एक्स) और रेडिट पर बहस को जन्म दे दिया है, जहां कई यूजर्स इसे सच्चा मान रहे हैं, तो कई इसे नकली और मनगढ़ंत बता रहे हैं.

Hania Aamir
Hania Aamir Social Media

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट की वैधता पर गंभीर सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'यह फेक है. और अगर आप इसे असली मानते हैं, तो आप आसानी से गुमराह हो जाते हैं.' वहीं दूसरे ने कहा, 'जो भी इसे असली मान रहा है, वह खुद को शर्मिंदा कर रहा है.'

कश्मीर हमले के बाद बढ़ा भारत-पाक तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे. इसके बाद भारत सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े कई डिजिटल कंटेंट और प्लेटफॉर्म को भारत में बैन कर दिया. इसमें सोशल मीडिया अकाउंट्स के अलावा, YouTube चैनल और पाकिस्तानी धारावाहिकों की स्ट्रीमिंग पर भी रोक शामिल है. जहां एक ओर हानिया आमिर, माहिरा खान और सजल अली के अकाउंट्स भारत में प्रतिबंधित हैं, वहीं दूसरी ओर फवाद खान, आतिफ असलम और फरहान सईद जैसे सितारों के प्रोफाइल अब भी भारत में एक्सेस किए जा सकते हैं.