menu-icon
India Daily

हिलाकर रख देगा वीडियो, ट्रेन में दोबारा इस्तेमाल के लिए झूठे कंटेनरों को धो रहा था वेंडर! IRCTC ने दी सफाई

IRCTC News: अमृत भारत ट्रेन में वेंडर द्वारा दोबारा इस्तेमाल के लिए झूठे कंटेनरों को धोने का वीडियो वायरल, IRCTC ने दी सफाई

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of vendor washing casseroles for reuse on Amrit Bharat train goes viral, IRCTC clarifies
Courtesy: X

IRCTC News: कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स इस्तेमाल किये हुए कैसरोल को धोता हुआ और उनका ढेर लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि कैसरोल धोने वाला शख्स ट्रेन का फूड वेंडर था जो इन कैसरोल का इस्तेमाल दोबारा खाना पैक करने के लिए करने जा रहा था.

कांग्रेस ने रेल मंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस ने NDTV के इस वीडियो को शेयर रेल मंत्री पर जोरदार निशाना साधा.  एक्स पर वीडियो शेयर कर कांग्रेस पार्टी ने लिखा रील मंत्री जी, यही है आपकी सुविधा 👇🏼 ये वीडियो अमृत भारत एक्सप्रेस (16601) का है- जहां गंदे डिस्पोजेबल फूड कंटेनर्स को धोकर दोबारा खाना देने के लिए रखा जा रहा है। जनता से टिकट पर फुल वसूली की जाती है, लेकिन दूसरी ओर ये घटिया हरकत। शर्म आनी चाहिए।

IRCTC ने दी सफाई

कांग्रेस पार्टी के आरोपों का IRCTC ने खंडन किया है.  IRCTC ने कहा कि जांच में यह पाया गया कि वेंडर बचे हुए खाने के कंटेनरों को धोकर उन्हें कबाड़ में बेचने के लिए धो रहा था और इन कंटेनरों का इस्तेमाल  खाने को दोबारा पैक करने के लिए नहीं किया जाना था. IRCTC ने आगे कहा वेंडर रेलवे अधिकारियों की बिना जानकारी के ऐसा कर रहा था.

IRCTC ने जोर देकर कहा कि कोई भी खाद्य सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ. रेल में परोसा जाने वाला सारा भोजन अधिकृत किचन में कड़े सुरक्षा मानकों के साथ बनाया जाता है. IRCTC ने इस बाबत एक लिखित नोट और वेंडर के स्पष्टीकरण का नोट भी जारी किया है.

अमृत भारत गाड़ी संख्या 16601 के पेंट्रीकार मैनेजर राज कुमार ने कहा, 'जो वेंडर कैसरोल धो रहा था वह कैसरोल और गत्ता दोनों बेचने के लिए धो रहा था, हमने जबलपुर से पैक खाना लिया था. वह खाना फ्रेश रहता है. हमारी कंपनी ने नए कैसरोल में खाना आता है. यूज किए हुए कैसरोल में खाना नहीं देता हूं. इसमें कंपनी और मैनेजर की कोई गलती नहीं है.'

हालांकि इससे पहले IRCTC ने इस मामले को लेकर कहा था कि उन्होंने मामले को गंभीरता से  लेते हुए वेंडर को चिह्नित करके उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है और उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है.