menu-icon
India Daily

पत्थर पर सिर पटककर की पत्नी की हत्या, जहां काम करता था वही दफनाया, पुलिस ने प्रवासी मजदूर को ट्रेन से दबोचा

Kerala Murder Case: निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम करने वाले सोनी ने 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सहयोग करने से इनकार कर दिया 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Kerala Murder Case
Courtesy: Gemini AI

Kerala Murder Case: अयारकुन्नम से पुलिस ने एक प्रवासी मजदूर को गिरफ्तार किया है. उस पर अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को कार्यस्थल पर दफनाने का आरोप है. प्रवासी मजदूर की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी सोनी के रूप में हुई है. सोनी ने अपनी पत्नी अल्पना की हत्या कर दी और उसे एक निर्माणाधीन मकान के पास दफना दिया, जिससे पुलिस को हत्या की इस वारदात को लेकर कोई सुराग न मिले. हालांकि अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

जब पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो उसकी पत्नी का शव एक कब्र में सड़ी हुई हालत में मिला, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी. निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम करने वाले सोनी ने 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, जब पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सहयोग करने से इनकार कर दिया और बाद में अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने गृहनगर भागने का भी प्रयास किया.

CCTV फुटेज से बेनकाब हुआ आरोपी

सूचना के आधार पर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर शनिवार रात कोच्चि में एक ट्रेन से उसे हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान CCTV फुटेज में सोनी 14 अक्टूबर को अल्पना के साथ पास के इलाके में टहलते हुए दिखा, लेकिन बाद में उसे अकेले ही वापस लौटते हुए देखा गया. शनिवार को जब सोनी को पूछताछ के लिए थाने लाया गया तो उसने पहले तो सहयोग करने से इनकार कर दिया लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, सोनी उस सुनसान निर्माण स्थल से वाकिफ था, जहां वह ज़मीन समतल करने का काम कर रहा था. उसने अल्पना को बहला-फुसलाकर वहां बुलाया और कथित तौर पर उसका सिर पत्थर पर पटककर उसकी हत्या कर दी. हैरानी की बात यह है कि अगले दिन वह उसी जगह पर काम पर वापस आ गया मानो कुछ हुआ ही न हो.

अवैध संबंध के शक में की पत्नी की निर्मम हत्या

पुलिस ने बताया कि सोनी  पत्नी की हत्या अवैध संबंधों के शक के चलते की. सोनी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य पुरुष से संबंध हैं. जांच को गुमराह करने के लिए, उसने एक और युवक का नाम भी लिया और दावा किया कि उसकी पत्नी शायद उसके साथ भाग गई है. हालाँकि, पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी संलिप्तता से इनकार कर दिया.