menu-icon
India Daily

बेमौसम बारिश के साथ 'मायानगरी' ने किया नए साल का स्वागत, पूरे दिन छाए रहेंगे काले बादल और धुंध

नए साल के पहले दिन सुबह 6 बजे से कुछ देर पहले मुंबई में बारिश हुई. मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज हुई. चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में मुंबई में कैसा मौसम रहेगा.

princy
Edited By: Princy Sharma
बेमौसम बारिश के साथ 'मायानगरी' ने किया नए साल का स्वागत, पूरे दिन छाए रहेंगे काले बादल और धुंध
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: नए साल पर मुंबई के लोगों को अलग सरप्राइज मिला, जब सुबह-सुबह शहर में भारी बारिश हुई. साल के पहले दिन चमकदार धूप का स्वागत करने के बजाय, भारत की फाइनेंशियल कैपिटल के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बारिश हुई. सर्दियों के महीनों में मुंबई में बारिश कम ही होती है, इसलिए यह मौसम की घटना असामान्य थी और इसकी काफी चर्चा हुई.

बारिश सुबह 6 बजे से कुछ देर पहले शुरू हुई और कुछ इलाकों में यह ज्यादा तेज थी जबकि शहर के दूसरे हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. दक्षिण मुंबई और आइलैंड सिटी के इलाके खास तौर पर प्रभावित हुए. सुबह करीब 6:15 बजे तक बारिश की तीव्रता कम होने लगी. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, वालकेश्वर और लोअर परेल जैसी जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिससे हवा में प्रदूषण का स्तर कम करने में भी मदद मिली. कई निवासियों ने मौसम को ठंडा और ताजा बताया.

मुंबई का तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 48 घंटों तक मुंबई और उसके उपनगरों में हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है. 1 जनवरी को सुबह 8 बजे जारी किए गए नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 29°C के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 16°C के करीब रह सकता है. IMD ने यह भी कहा कि इस दौरान पूरे महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.  हालांकि, अगले चार दिनों में तापमान 2-3°C तक बढ़ सकता है.

सोशल मीडिया यूजर्न ने किया रिएक्ट

अप्रत्याशित बारिश जल्दी ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. कई यूजर्स ने ऑनलाइन अपनी हैरानी और उत्साह शेयर किया. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि 2026 के पहले ही दिन बारिश होगी. एक अन्य यूजर ने इस बेमौसम बारिश को नए साल का खूबसूरत स्वागत बताया. कई मुंबईकर्स ने कहा कि बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया और छुट्टियों की सुबह में शांति का माहौल जोड़ दिया.

आज मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के अनुसार, मुंबई में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की धुंध रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों में महाराष्ट्र में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, जिसके बाद धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. जैसे ही मुंबई इस दुर्लभ सर्दियों की बारिश का आनंद ले रहा है, निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम अलर्ट से अपडेट रहें और नए साल के ठंडे मौसम का सुरक्षित रूप से आनंद लें.