नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) में नेतृत्व बदलाव की चर्चा जोरों पर है. बिहार के मंत्री और विधायक नितिन नवीन को हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
कई सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही पूर्ण राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वर्तमान में यह पद जेपी नड्डा के पास है, जो 2020 से इस भूमिका में हैं.
जेपी नड्डा 2020 से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनका कार्यकाल पहले ही कई बार बढ़ाया जा चुका है, लेकिन अब पार्टी में नई पीढ़ी को मौका देने की तैयारी चल रही है. दिसंबर 2025 के अंत में नितिन नवीन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
यह नियुक्ति पार्टी में युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने का संकेत मानी जा रही है. नितिन नवीन बिहार से आते हैं और पांच बार विधायक रह चुके हैं. वे पार्टी के मेहनती कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं.
पार्टी सूत्रों के हवाले से खबरें हैं कि नितिन नवीन जनवरी 2026 के मध्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में 20 जनवरी 2026 तक घोषणा की संभावना जताई गई है. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव लगभग पूरे हो चुके हैं. अधिकांश राज्यों में आंतरिक चुनाव संपन्न हो गए हैं. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
यह प्रक्रिया मकर संक्रांति के आसपास शुरू हो सकती है इसलिए जनवरी के तीसरे सप्ताह तक नया अध्यक्ष घोषित होने के आसार हैं.
यदि नितिन नवीन अध्यक्ष बनते हैं, तो उनका कार्यकाल जनवरी 2026 से जनवरी 2029 तक रहने की उम्मीद है. यह 2029 के लोकसभा चुनाव तक पार्टी को मजबूत करने का समय देगा.
नया अध्यक्ष ऐसे समय पर कमान संभालेगा जब 2026 में कई महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होने हैं. इनमें पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी शामिल हैं. खासकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए कड़ी टक्कर की उम्मीद है. नितिन नवीन की जिम्मेदारी होगी कि पार्टी इन राज्यों में अपनी स्थिति मजबूत करे और संगठन को और विस्तार दे.
बीजेपी में यह बदलाव नई ऊर्जा लाने का प्रयास है. नितिन नवीन युवा हैं और संगठन का अच्छा अनुभव रखते हैं. अब सभी की नजरें इस पर हैं कि आधिकारिक घोषणा कब होती है. जैसे ही पार्टी से कोई अपडेट आएगा, स्थिति साफ हो जाएगी.