menu-icon
India Daily

Video: 'पापा विधायक हैं हमारे', बिना हेलमेट पकड़े जाने पर अमानतुल्लाह के बेटे ने SHO को दिखाई धौंस..., फिर मौका देखकर हुआ फरार

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की पुलिस से बदतमीजी का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kamal Kumar Mishra
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Amanatullah Khan
Courtesy: x

MLA Amanatullah Khan: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बाइक जब्त की है. अनस पर आरोप है कि वह बिना लाइसेंस और रॉन्ग साइड बाइक चला रहा था. इसके अलावा, उसने पुलिस से बदतमीजी भी की. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह घटना तब हुई जब दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए जामिया नगर में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस के अनुसार, जब वे बाटला हाउस के पास नफीस रोड पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दो लड़के एक बुलेट बाइक पर रॉन्ग साइड आ रहे थे. बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी. लड़के बाइक को जिगजैग तरीके से चला रहे थे, जो लापरवाही का संकेत था. पुलिस ने दोनों लड़कों को रोका और जांच शुरू की.

विधायक के बेटे की धौंस दिखाने की कोशिश

पुलिस पूछताछ में यह पता चला कि बाइक चला रहा लड़का खुद को विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अनस बता रहा था. उसने पुलिस से कहा कि उसकी बाइक इसलिए रोकी गई है क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह है. अनस ने पुलिस से बदतमीजी करते हुए यह भी कहा कि उसके पास लाइसेंस और आरसी दिखाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह विधायक का बेटा है. फिर अनस ने अपने पिता, विधायक अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनसे SHO से बात कराई. इस दौरान विधायक ने भड़कते हुए पुलिस से कहा कि अगर उन्हें बंद करना है, तो कर लें. 

मौका पाते ही भागा विधायक का बेटा

मौका पाते ही दोनों लड़के बाइक छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और उसे थाने ले आई. बाइक पर लगे मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, लाइसेंस और आरसी के ड्राइविंग और जिगजैग ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है और उसके मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बाद में सूचना दी जाएगी.

अनस पर पहले भी मारपीट का केस दर्ज

दिलचस्प बात यह है कि अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस पर पहले भी एक मारपीट का मामला दर्ज हो चुका है. नोएडा पुलिस ने उस पर और उसके पिता पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगाया था, जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था. इस मामले में अनस कई दिनों तक फरार रहा था.