menu-icon
India Daily

दिन रात एक कर भी नहीं बन पाए IAS, PCS, अब फेल होने वाले उम्मीदवारों को भी नौकरी देगा UPSC

हर साल, यूपीएससी लगभग दस प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय वन सेवा, और कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
UPSC new portal Pratibha Setu will provide 26000 jobs to non-selected candidates in civil services

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी उम्मीदवार सहायता पहल को नए रूप में लॉन्च किया है, जिसका नाम अब प्रतिभा सेतु है. यह पहल उन 26,000 से अधिक योग्य उम्मीदवारों को निजी और सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जो यूपीएससी की कठिन लिखित परीक्षाओं में सफल होते हैं, लेकिन अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं पाते.

प्रतिभा सेतु: एक नया अवसर

2018 में शुरू हुई पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS) को अब विस्तारित कर प्रतिभा सेतु के रूप में पुनर्जनन किया गया है. इसका उद्देश्य उन उच्च प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को दूसरा मौका देना है, जो सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा, या अन्य प्रमुख यूपीएससी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा पास करते हैं, लेकिन इंटरव्यू के बाद चयनित नहीं हो पाते. 

26,000 उम्मीदवारों को मिलेगी नौकरी

हर साल, यूपीएससी लगभग दस प्रमुख परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें सिविल सेवा, इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय वन सेवा, और कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज शामिल हैं. इनके माध्यम से लगभग 6,400 उम्मीदवारों की सिफारिश की जाती है, लेकिन 26,000 से अधिक अन्य उम्मीदवार, जो लिखित चरण में सफल होते हैं, अपनी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और विषय विशेषज्ञता के बावजूद अनदेखे रह जाते हैं.

नियोक्ताओं के लिए खुला मंच

प्रतिभा सेतु पोर्टल उम्मीदवारों के डेटा को सत्यापित सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू), और अब पहली बार निजी कंपनियों के साथ साझा करता है. नियोक्ता उम्मीदवारों की सहमति से उनके पर्सेंटाइल स्कोर, शैक्षिक योग्यता, और विषय विशेषज्ञता जैसी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल नियोक्ताओं को विषय या परीक्षा श्रेणी के आधार पर उम्मीदवारों की खोज की सुविधा देता है. गोपनीयता और पारदर्शिता के लिए केवल संक्षिप्त बायोडाटा साझा किया जाता है, और नियोक्ता सत्यापन कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के माध्यम से होता है.

कौन-कौन सी परीक्षाएं आयोजित कराता है यूपीएससी

  • इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा
  • भारतीय वन सेवा परीक्षा
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा
  • भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी सेवा
  • CAPF (ACs) परीक्षा
  • NDA और NA परीक्षा
  • कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS)
  • CISF AC (LDCE)
  • कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा

प्रभावशीलता पर नजर

यूपीएससी उम्मीदवार प्रोफाइल डाउनलोड करने वाले नियोक्ताओं के साथ फॉलो-अप करता है. नियोक्ताओं को नियुक्ति पत्र अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे आयोग प्लेसमेंट ट्रैक कर सके और पोर्टल के प्रभाव का आकलन कर सके. पहले के संस्करणों में सीमित सफलता मिली थी, मुख्य रूप से पीएसयू तक सीमित, लेकिन निजी क्षेत्र की भागीदारी से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.