ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में शुक्रवार, 25 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दिन बेहद मुश्किल भरा रहा. इंग्लैंड ने पहली बार भारत के खिलाफ विदेशी धरती पर एक टेस्ट पारी में 500 रन ठोक दिए. यह शर्मनाक रिकॉर्ड शुभमन गिल की कप्तानी में भारत के नाम दर्ज हो गया. इससे पहले 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 572 रन बनाए थे, जो एक ड्रॉ मैच था.
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 225 रनों पर की थी, जिसमें जो रूट और ओली पोप क्रीज पर थे. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 100 से ज्यादा रन जोड़े. रूट और पोप ने अर्धशतक जड़े, जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया. लंच के बाद भारत को उम्मीद थी कि वे जल्दी विकेट ले सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
लंच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने पहले ओली पोप को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया और फिर हैरी ब्रूक को फ्लाइट में चकमा देकर आउट किया. इन दो विकेटों ने भारत को थोड़ी राहत दी, लेकिन इंग्लैंड की पारी को पूरी तरह रोकना मुश्किल था.
तीसरे सत्र में बेन स्टोक्स ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन ऐंठन (क्रैंप) के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. इस ब्रेक ने भारत को मौका दिया. भारतीय गेंदबाजों ने इस मौके का फायदा उठाया और जो रूट (150 रन) और जेमी स्मिथ के विकेट चटकाए. इससे इंग्लैंड की रन बनाने की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगा.
500 रनों का आंकड़ा पार करने वाला यह प्रदर्शन भारत के लिए एक बड़ा झटका है. शुभमन गिल की कप्तानी में यह पहला मौका है, जब विदेश में भारत ने इतने रन खाए हैं. भारतीय गेंदबाजों को अब अगले दिन नई रणनीति के साथ उतरना होगा, ताकि इंग्लैंड की बढ़त को और बढ़ने से रोका जा सके.यह टेस्ट भारत के लिए न केवल एक चुनौती है, बल्कि यह गिल की कप्तानी और टीम की गेंदबाजी की असली परीक्षा भी है. क्या भारत वापसी कर पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा.