Udaipur News: उदयपुर में चाकूबाजी घटना के आरोपी के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया है. प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन ने खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में बने आरोपी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है. जिस दौरान बुलडोजर चल रहा था उस समय भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. कहा जा रहा है कि आरोपी का परिवार इस घर में रह रहा था.
एक स्कूल में कक्षा 10 के छात्र को चाकू मारे जाने के बाद शुक्रवार से उदयपुर के कई हिस्सों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया था. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. हमले में घायल छात्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि आरोपी हिरासत में है. दोनों छात्र नाबालिग हैं.
VIDEO | Rajasthan: #Udaipur district administration demolishes house of a boy accused of stabbing his classmate.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
A mob set fire to cars and pelted stones amid communal tension in Udaipur after a class 10 student stabbed another boy at a government school on Friday.#udaipurnews… pic.twitter.com/h5U6EOywg2
उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि घायल छात्र के इलाज के लिए जयपुर से विशेष विमान से तीन डॉक्टरों की टीम भेजी गई है. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से इस घटना पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की. शहर के भट्टियानी चोहट्टा इलाके में एक सरकारी स्कूल के बाहर हुई घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया.
इस घटना की जानकारी जैसी ही लोगों को पता चली, वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई. भीड़ ने सड़कों पर खड़े वाहनों पर पथराव किया. इसके अलावा भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी. इससे क्षेत्र में अराजाकता फैल गई. हिंसा की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. इसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में इंटरनेट को शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर शनिवार रात 10 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे जिले में धारा 163 भी लागू कर दी गई है.