Moga Crime News: मोगा जिले के लोहारा गांव में 7 साल के एक लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और फिर शव को नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान सुखमन के रूप में हुई है और उसका शव 3 जुलाई को नाले से बरामद किया गया था, लेकिन उसकी पहचान गुरुवार को ही हो सकी, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
मोगा पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता की मौत के बाद उसकी मां ने दोबारा शादी की थी, जिसके बाद से सुखमन अपने चाचा-चाची के पास रह रहा था. निहाल सिंह वाला थाने के एसएचओ सब-इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बच्चे की मां लोहारा गांव की रहने वाली वीरपाल कौर ने अपने पति की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली.
उसकी दूसरी शादी आरोपी (उसकी रिश्तेदार) वीरपाल कौर ने कराई थी, जो बरनाला के बखतगढ़ की रहने वाली है. मां ने शादी तय करने के बदले आरोपी को 50,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ 10,000 रुपये दिए थे. इसलिए आरोपी ने उसके बेटे को अपने पास रख लिया था. जब मां ने बाकी 40,000 रुपये नहीं दिए, तो आरोपी ने अपने पति के साथ मिलकर लड़के की हत्या कर दी और शव को लोहारा गांव के एक नाले में फेंक दिया.
सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि वीरपाल कौर और उसके पति सुरजीत सिंह के खिलाफ निहाल सिंह वाला थाने में बीएनएस की धारा 103, 238 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एसएचओ ने बताया कि दंपत्ति फरार हैं. उन्होंने बताया कि शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त में काफी परेशानी हो रही थी. जब बच्चे की मां वीरपाल कौर को उसके बेटे के गायब होने और नाले में शव मिलने की जानकारी हुई, तो वो पुलिस के पास पहुंची और शव की शिनाख्त कर पूरी कहानी बताई. जानकारी के मुताबिक, बच्चे की मां फिलहाल अपने दूसरे पति के साथ संगरूर जिले के लोंगोवाल में रह रही है.