दिल्ली पुलिस ने रविवार को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे यमुना नदी में एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया, जो त्रिपुरा की 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ की छह दिन की तलाश के बाद मिला. स्नेहा 7 जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी.
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा थी स्नेहा
त्रिपुरा की रहने वाली स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार, “पुलिस टीम ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे नदी में एक युवती का शव बरामद किया है. मृतक युवती की उम्र 19 वर्ष पुष्टि हुई है.” स्नेहा का आखिरी संपर्क अपने परिवार से 7 जुलाई को हुआ था.
मां को बताया था सहेली के साथ स्टेशन जा रही हूं
रहस्यमय परिस्थितियों में गायब स्नेहा ने अपनी मां को बताया था कि वह अपनी सहेली पितुनिया के साथ सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन जा रही है. उसका आखिरी फोन कॉल सुबह 5:56 बजे आया था. लेकिन सुबह 8:45 बजे तक उसका फोन बंद हो गया. बाद में पता चला कि पितुनिया उस दिन स्नेहा से नहीं मिली थी.
परिवार द्वारा खोजे गए एक कैब ड्राइवर ने पुष्टि की कि उसने स्नेहा को दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के पास छोड़ा था, जो असुरक्षित क्षेत्र और कम सीसीटीवी कवरेज के लिए जाना जाता है.
जांच में चुनौतियां
सिग्नेचर ब्रिज क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की कमी ने स्नेहा के अंतिम गतिविधियों का पता लगाने में पुलिस को मुश्किलें पैदा कीं. 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और एनडीआरएफ ने सिग्नेचर ब्रिज के सात किलोमीटर के दायरे में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. रविवार को शव मिलने के बाद जांच अब नई दिशा में बढ़ रही है.