menu-icon
India Daily
share--v1

दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी TMC, पुलिस से मांगी इजाजत

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरी से वंचित पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को शामिल करके दिल्ली में तीन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने इजाजत मांगी गई है.

auth-image
Amit Mishra
दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी TMC, पुलिस से मांगी इजाजत

TMC MP Derek O'Brien Letter To Delhi Police: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में सांसद ने दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में 2, 3 और 4 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास, कृषि भवन के बाहर और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.

केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

अपने पत्र में तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरी से वंचित पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को शामिल करके दिल्ली में तीन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं 2 अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में टीएमसी मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

 

अभिषेक बनर्जी करेंगे प्रदर्शन का नेतृत्व

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने अगस्त में दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में अक्टूबर में उनकी विरोध रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बाद में कहा था कि उन्हें 30 अगस्त को आवेदन मिला और वो इसकी समीक्षा करेगी.

यह भी पढ़ें: G20 Summit: 60 शहर, 200 से ज्यादा बैठक... जी20 ने वैश्विक स्तर पर ऐसे बदली भारत की तस्वीर!