menu-icon
India Daily

TikTok Banned: भारत में टिकटॉक पर बैन जारी, सरकार ने तोड़ी चुप्पी, कहा-नहीं जारी हुआ ऐसा कोई आदेश

TikTok Banned: भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि देश में TikTok पर लगा बैन अब भी जारी है. हाल ही में फैली उन अफवाहों का खंडन किया गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि इस ऐप को दोबारा अनब्लॉक कर दिया गया है. सरकार ने चेतावनी दी है कि इस तरह की खबरें झूठी और भ्रामक हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
TikTok Banned
Courtesy: Social Media

TikTok Banned: भारत सरकार ने शुक्रवार को उन सभी रिपोर्ट्स को पूरी तरह खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि चीन के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok से बैन हटा लिया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के सूत्रों ने साफ कहा कि 'भारत में टिकटॉक को लेकर कोई अनब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं हुआ है. इस तरह की खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं.'

पिछले कुछ दिनों से कई इंटरनेट यूजर्स ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि वे TikTok की वेबसाइट को एक्सेस कर पा रहे हैं. हालांकि, इनमें से कोई भी वीडियो अपलोड, लॉगिन या कंटेंट देख पाने में सक्षम नहीं था. इस पर दूरसंचार विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी कि इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISPs) अब भी TikTok की वेबसाइट और ऐप को ब्लॉक किए हुए हैं. गौरतलब है कि भारत में Google Play Store और Apple App Store पर TikTok ऐप उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वेबसाइट के खुलने की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

कब और क्यों लगाया गया था टिकटॉक पर बैन?

भारत सरकार ने जून 2020 में सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए 59 मोबाइल एप्लिकेशंस पर बैन लगाया था. इनमें TikTok, UC Browser, WeChat जैसे पॉपुलर ऐप्स भी शामिल थे. उस समय सरकार ने साफ कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं. टेक एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि ये एप्लिकेशन यूजर्स के लोकेशन और निजी डेटा को चीन स्थित सर्वरों पर ट्रांसफर कर रहे थे.

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह फैसला लिया गया था. जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के कई जवान शहीद हुए. इसी घटना के बाद भारत सरकार ने चीनी एप्लिकेशंस पर बड़ा कदम उठाते हुए बैन लगाया था.

SHEIN और Aliexpress पर चुप्पी

हालांकि, TikTok पर सरकार ने दोबारा स्थिति साफ कर दी है, लेकिन SHEIN और Aliexpress जैसे अन्य चाइनीज प्लेटफॉर्म्स को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर भी 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था, मगर हाल ही में यूजर्स के बीच चर्चा है कि इनमें से कुछ तक आंशिक पहुंच मिल रही है.