menu-icon
India Daily

Maoist Encounter: आंध्र की मारेडुमिल्ली जंगल में मुठभेड़! टॉप माओवादी नेता गजरला रवि समेत तीन ढेर, सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

Chhatisgarh Maoist Encounter: आंध्र प्रदेश के मारेडुमिली वन में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में गजरला रवि समेत कई शीर्ष नक्सली नेता मारे गए. इससे आंध्र-ओडिशा-छत्तीसगढ़ क्षेत्र में नक्सली उपस्थिति को बड़ा झटका लगा है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Chhatisgarh Maoist Encounter
Courtesy: social media

Chhatisgarh Maoist Encounter: आंध्र प्रदेश के मारेडुमिल्ली के घने जंगलों में बुधवार तड़के एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने टॉप माओवादी नेता गजरला रवि उर्फ उदय समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन को आंध्र प्रदेश ग्रेहाउंड्स, CRPF और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. यह माओवादी गतिविधियों पर एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है, खासकर आंध्र-ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र में.

मुठभेड़ की यह घटना अल्लूरी सीताराम राजू जिले के मारेडुमिल्ली और रामपाचोडावरम के बीच किन्तुकुरु गांव के पास हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जंगल में 16 माओवादियों की टीम देखी गई, जिसके बाद लगभग 25 मिनट तक दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीन माओवादियों के शव बरामद किए, बाकी नक्सली फरार हो गए. जंगल में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है.

मारे गए माओवादी कौन थे?

इस मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों में गजरला रवि उर्फ उदय शामिल था, जो कि आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (AOBSZC) का सचिव और केंद्रीय समिति का सदस्य था. रवि पर ₹25 लाख का इनाम था और वह चार दशक से माओवादी आंदोलन में सक्रिय था. उसने वर्ष 2004–05 में आंध्र प्रदेश सरकार के साथ शांति वार्ता में भी भाग लिया था.

छत्तीसगढ़ सीमा पर भी मुठभेड़

दूसरी माओवादी महिला नेता रावी वेंकट लक्ष्मी चैतन्य उर्फ अरुणा थी, जो पूर्वी डिवीजन सचिव और महिला माओवादी विंग में प्रमुख भूमिका निभा रही थी. वह मारे गए माओवादी नेता चाला पति की पत्नी थी और उस पर ₹20 लाख का इनाम घोषित था. तीसरे माओवादी की पहचान अंजू के रूप में हुई है.

एक और मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा पर हुई, जिसमें दो अन्य माओवादी ढेर हुए और दो AK-47 राइफलें बरामद की गईं. इन इलाकों में ऑपरेशन अभी भी जारी है.

आधिकारिक बयान जल्द

पुलिस ने मृतकों की पहचान की पुष्टि कर दी है, लेकिन अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि मारेडुमिल्ली में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मंगलवार शाम को ही मिल गई थी.