menu-icon
India Daily

तेलंगाना BJP को लगा बड़ा झटका! फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने दिया इस्तीफा, नेतृत्व विवाद के चलते छोड़ी पार्टी!

भाजपा विधायक टी राजा ने एक पत्र में कहा कि रामचंदर राव को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय उनके लिए 'आश्चर्य और निराशा' की बात है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
BJP MLA T Raja Singh
Courtesy: Social Media

तेलंगाना के गोशामहल से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह, जिन्हें टाइगर राजा के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. यह फैसला तेलंगाना बीजेपी इकाई में नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है. अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित राजा सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की घोषणा की. 

बीजेपी नेता टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपना त्यागपत्र की कॉपी शेयर करते हुए लिखा, "बातों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए. मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूँ, जिनकी हममें पूरी आस्था थी और वे हमारे साथ खड़े थे और जो आज निराश महसूस कर रहे हैं. जय श्री राम."

नेतृत्व परिवर्तन ने बढ़ाई नाराजगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एन रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाने वाला है. इस फैसले ने राजा सिंह और उनके समर्थकों में असंतोष पैदा कर दिया है. बीजेपी तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को संबोधित अपने पत्र में राजा सिंह ने इस निर्णय को "आघात और निराशा" करार दिया. उन्होंने लिखा, "मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री रामचंदर राव को तेलंगाना बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा रहा है. यह निर्णय न केवल मेरे लिए, बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए आघात और निराशा का कारण है, जो पार्टी के हर उतार-चढ़ाव में साथ खड़े रहे."

पार्टी में अन्य सक्षम नेताओं की अनदेखी

राजा सिंह ने अपने पत्र में यह भी जिक्र किया कि तेलंगाना बीजेपी में कई सक्षम वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद मौजूद हैं, जिन्होंने पार्टी के विकास के लिए अथक प्रयास किए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे राज्य में कई सक्षम वरिष्ठ नेता, विधायक और सांसद हैं, जिन्होंने बीजेपी के विकास के लिए अनवरत काम किया है और जिनमें पार्टी को आगे ले जाने की ताकत, विश्वसनीयता और जनता से जुड़ाव है." इस बयान से साफ है कि राजा सिंह को लगता है कि नेतृत्व चयन में इन नेताओं की अनदेखी की गई है.

तेलंगाना बीजेपी का क्या होगा भविष्य?

राजा सिंह का इस्तीफा तेलंगाना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में इस फैसले से निराशा की लहर है. यह घटना पार्टी के भीतर एकता और नेतृत्व के मुद्दों को उजागर करती है. आने वाले दिनों में तेलंगाना बीजेपी इस संकट से कैसे उबरती है, यह देखना होगा.