Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार तेलंगाना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी तेलंगाना (Telangana) पहुंचे और कांग्रेस समेत बीआरएस पर तीखे सियासी हमले किए.
तेलंगाना के रंगारेड्डी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "...भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से है...पूरे देश में जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं उनसे लड़ने काम भाजपा का है. चाहे फारूख अब्दुल्ला- उमर अब्दुल्ला हों... या चाहे तेलंगाना में केसीआर के बाद केटीआर हों, या केटीआर के बाद के कविता या उनके बाद उनका बेटा हो, भाजपा लड़ेगी और इन्हें हराएगी."
#WATCH रंगारेड्डी, तेलंगाना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "...भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से है...पूरे देश में जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं उनसे लड़ने काम भाजपा का है। चाहे फारूख अब्दुल्ला- उमर अब्दुल्ला हो... या चाहे तेलंगाना में केसीआर के बाद केटीआर हो, या… pic.twitter.com/cIMvomcuCC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
इतना ही नहीं नारायणपेट में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, "मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब विकास के बारे में सवाल होगा, तो जवाब बीजेपी होगा. जहां भी बीजेपी की सरकार होगी, वहां विकास होगा, महिलाओं का सम्मान होगा. कोई भ्रष्टाचार नहीं, युवाओं को रोजगार...आज भारत अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर है. अगर आप 2024 में पीएम मोदी को दोबारा जिताएंगे तो 2028 तक भारत अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर आ जाएगा.''
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: आखिरकार राहुल गांधी ने बता दिया वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक क्यों चले...आप भी जानें