menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, कई लोगों की दर्दनाक मौत

Crackers Factory Blast: तमिलनाडु के शिवकाशी के पास चिन्नकमनपत्ति स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Tamil Nadu Fire Cracker Blast
Courtesy: Social Media

Tamil Nadu: तमिलनाडु के शिवकाशी के पास चिन्नकमनपत्ति स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को जोरदार धमाका हुआ, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाके में घायल हुए लोगों को वीरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वीरुधुनगर जिले के एसपी कन्नन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'धमाके में चार लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हुए. घायल लोगों को इलाज के लिए वीरुधुनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की पूरी जानकारी अभी मिल रही है.'

सुरक्षा खामियां सामने आईं

यह घटना पिछले साल की एक और बड़ी दुर्घटना की याद दिलाती है, जिसमें शिवकाशी की एक अन्य पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 10 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश पर फैक्ट्री का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में कई सुरक्षा उल्लंघन और खतरनाक स्थितियां सामने आईं थीं.

क्या था सुरक्षा उल्लंघन का कारण?

फैक्ट्री को केवल ध्वनि उत्सर्जक पटाखे बनाने का लाइसेंस दिया गया था, लेकिन निरीक्षण में पाया गया कि फैक्ट्री बिना आवश्यक संरचनात्मक सुविधाओं के fancy पटाखे बना रही थी. इसके अलावा, कच्चे माल को खुले क्षेत्रों में और शेड्स के बीच रखा जा रहा था, जिससे सुरक्षा मानकों का उल्लंघन हुआ था. इसके अलावा, रंगीन पैलेट्स को भी धूप में सुखाया जा रहा था, जो खुद ब खुद सड़ने की क्षमता रखते हैं और इससे आग लगने का खतरा बढ़ता है.

भारत का पटाखा उद्योग का हॉटस्पॉट

सिवकाशी, तमिलनाडु के वीरुधुनगर जिले का एक प्रमुख शहर है, जिसे भारत का 'पटाखा राजधानी' कहा जाता है. यहां के करीब 8,000 फैक्ट्रियां पूरे देश में उत्पादित होने वाले पटाखों का 90 प्रतिशत हिस्सा बनाती हैं. इस उद्योग में लगभग 8 लाख लोग काम करते हैं.