menu-icon
India Daily

साइक्लोन फेंगल का पुडुचेरी में कहर: क्या गलियां क्या सड़क सब पानी से लबालब, एक नजर में देखें चेन्नई का हाल

Tamil Nadu Cyclone Fengal: क्रवात Fengal ने शनिवार (30 नवंबर 2024) की रात Puducherry के पास तट से टकराया, जिसके बाद उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. इससे चेन्नई में निचले इलाकों में जलभराव हो गया और फ्लाइट्स और EMU ट्रेन सेवाओं में रुकावट आई. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में चेन्नई में तीन लोगों की मौत हो गई.

princy
Edited By: Princy Sharma
Tamil Nadu Cyclone Fengal
Courtesy: Twitter

Tamil Nadu Cyclone Fengal: चक्रवात Fengal ने शनिवार (30 नवंबर 2024) की रात Puducherry के पास तट से टकराया, जिसके बाद उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. इससे चेन्नई में निचले इलाकों में जलभराव हो गया और फ्लाइट्स और EMU ट्रेन सेवाओं में रुकावट आई. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में चेन्नई में तीन लोगों की मौत हो गई.

यह इस सीजन का दूसरा चक्रवात था, जो बंगाल की खाड़ी में बना. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने बताया कि चक्रवात के चक्करदार बादल शाम 7 बजे के आसपास तट से पार कर चुके थे और तीन-चार घंटे में इसकी पूरी लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी होनी थी. इस दौरान हवाओं की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती थी. भारी बारिश रविवार (1 दिसंबर 2024) तक जारी रहने की संभावना है, हालांकि बारिश की तीव्रता बादलों के घेराव पर निर्भर करेगी.

पुडुचेरी में बारिश का कहर

Puducherry में सामान्य जीवन प्रभावित हुए हैं. मौसम स्टेशन के अनुसार, 8:30 बजे से 6:00 बजे के बीच लगभग 10 सेंटीमीटर बारिश हुई. हालांकि, शहर और उपनगरों के किसी हिस्से में भारी जलभराव की सूचना नहीं थी, लेकिन कुछ सड़कों जैसे East Coast Road, 45 Feet Road और Bussy Street पर हल्की जलभराव की समस्या आई. शाम को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को Puducherry में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, क्योंकि चक्रवात ने शनिवार शाम तट से टकराया. IMD के अनुसार, उत्तर तमिलनाडु में कुछ इलाकों में 'भारी से बहुत भारी बारिश' हो सकती है. वहीं, विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, Puducherry और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हवाओं की गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.