menu-icon
India Daily

चेन्नई में फेंगल का कहर: एयरपोर्ट पूरी तरह बंद, तीन लोगों की हुई मौत

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में दस्तक देते हुए तेज बारिश और हवाओं का कहर बरपाया.चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे कई हिस्सों में जलभराव हो गया. इस दौरान तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई.

babli
Edited By: Babli Rautela
Cyclone Fengal
Courtesy: Social Media

Cyclone Fengal: चक्रवाती तूफान फेंगल ने उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में दस्तक देते हुए तेज बारिश और हवाओं का कहर बरपाया. शनिवार रात से सक्रिय यह चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की ओर है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज सुबह तक इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना जताई है.  

चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश हुई, जिससे कई हिस्सों में जलभराव हो गया. इस दौरान तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, जिनमें एक प्रवासी मजदूर भी शामिल था. वह एटीएम से नकदी निकालने की कोशिश कर रहा था, जब यह हादसा हुआ.  

चेन्नई में बंद हुआ हवाई अड्डा   

भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से चेन्नई हवाई अड्डे को शनिवार रात अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. रनवे और टैक्सीवे पर जलभराव के चलते सुबह 4 बजे तक परिचालन स्थगित रहा. इस दौरान 55 उड़ानें रद्द की गईं और 19 का रूट बदल दिया गया. 

चक्रवात की वजह से हुआ नुकसान  

हवा की रफ्तार: 65-75 किमी प्रति घंटे से लेकर 85 किमी प्रति घंटे तक. 

बारिश का असर: तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं.  

जलभराव: चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव के चलते 22 में से 6 सबवे बंद कर दिए गए.  

प्रशासन की तैयारी

ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने 2.32 लाख लोगों को भोजन वितरित किया और निचले इलाकों से 200 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया. 2015 की बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए फ्लाईओवर और दूसरे सुरक्षित स्थानों पर वाहन खड़े किए गए है. भूस्खलन के बावजूद पुडुचेरी में किसी बड़े नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. प्रशासन ने करीब 12 लाख निवासियों को एसएमएस के जरिए सतर्क किया.  

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात फेंगल जल्द ही गहरे दबाव में बदल जाएगा. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है.  

तमिलनाडु के आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और विस्तृत जानकारी जल्द उपलब्ध होगी.