menu-icon
India Daily

यूपी-बिहार से दिल्ली तक ठंड का कहर, कोहरा और शीतलहर ने बढ़ाई मुश्किलें; कनकनी से आफत

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. कई राज्यों में शीतलहर और घने से बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Cold Wave Alert
Courtesy: Gemini

नई दिल्ली: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. सुबह और रात के समय सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर ने ठंड के असर को और तेज कर दिया है.

उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

भारत मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में 20 दिसंबर की सुबह तक, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर तक कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इस दौरान शीतलहर का असर भी महसूस किया जाएगा.

पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 20 से 22 दिसंबर के बीच पंजाब में छिटपुट बारिश के आसार हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा और खराब हवा

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा और धुंध देखने को मिल रही है. दृश्यता कम होने से सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. 20 और 21 दिसंबर के बीच मध्यम से घना कोहरा रहने का अनुमान है, जबकि एक्यूआई 300 से 450 के बीच गंभीर स्तर पर पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश में गिरा तापमान, बढ़ी ठिठुरन

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे और अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में घने से अत्यंत घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

बिहार और झारखंड में अलर्ट, बदली दिनचर्या

बिहार में घने कोहरे और ठंड के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं. 12 जिलों में रेड अलर्ट और 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. झारखंड में भी ठंडी हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ी है, जहां कांके में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया.

Topics