menu-icon
India Daily

Saiyaara Trailer: मोहब्बत का जुनून लिए दिखे अहान पांडे और अनीत पड्डा, सैयारा का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज

'सैयाारा' का ट्रेलर 8 जुलाई को रिलीज हो गया है और यह पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को पेश करती है, जो अपनी शानदार केमिस्ट्री और प्रभावशाली अभिनय से सभी को चौंका रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Saiyaara Trailer
Courtesy: social media

Saiyaara Trailer: यश राज फिल्म्स की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयाारा' का ट्रेलर 8 जुलाई को रिलीज हो गया है और यह पहले ही दर्शकों का दिल जीत रहा है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को पेश करती है, जो अपनी शानदार केमिस्ट्री और प्रभावशाली अभिनय से सभी को चौंका रहे हैं. यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे जेन-जेड की नई आशिकी के रूप में देखा जा रहा है.

मोहब्बत का जुनून लिए दिखे अहान पांडे और अनीत पड्डा

'सैयारा' एक इमोशनल और म्यूजिकल लव स्टोरी है, जो प्यार, जुनून, और दिल टूटने की कहानी को दर्शाती है. ट्रेलर में अहान पांडे एक रॉकस्टार के किरदार में नजर आते हैं, जो अपनी रग्ड चार्म और भावनात्मक गहराई से दर्शकों को बांध लेते हैं. वहीं अनीत पड्डा, जो पहले 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' और 'सलाम वेंकी' में नजर आ चुकी हैं, अपनी आवाज और दमदार अभिनय से कहानी को नया रंग देती हैं. ट्रेलर की शुरुआत अनीत की आवाज में एक कविता से होती है, जो 'सैयाारा' के अर्थ को खूबसूरती से बयां करती है - 'एक तारा जो चमकता है, लेकिन हमेशा पहुंच से बाहर रहता है'.

मोहित सूरी की यह फिल्म अपनी म्यूजिकल विरासत के लिए पहले ही चर्चा में है. फिल्म का टाइटल ट्रैक, जिसे तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्लाह और अर्सलान निजामी ने कंपोज किया है और इरशाद कामिल के बोल, पहले ही चार्ट्स पर धूम मचा रहे हैं. इसके अलावा, 'बरबाद' और 'हमसफर' जैसे गाने भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. यह फिल्म 'आशिकी 2' और 'मलंग' जैसे मोहित सूरी के पिछले ब्लॉकबस्टर की याद दिलाती है, लेकिन अपनी अनूठी कहानी और जेन-जेड की संवेदनाओं के साथ एक नया मुकाम हासिल करने को तैयार है.

अहान और अनीत को देखने के लिए फैंस कर रहे इंतजार

YRF और मोहित सूरी का यह पहला सहयोग दर्शकों को एक ऐसी प्रेम कहानी देने का वादा करता है, जो न केवल दिल तोड़ेगी बल्कि उसे जोड़ने का काम भी करेगी. अहान और अनीत की ताजगी भरी जोड़ी, शानदार संगीत और भावनात्मक कहानी के साथ 'सैयाारा' 2025 की सबसे फिल्मों में से एक मच अवेटेड फिल्म बन चुकी है.