उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित सिडकुल इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नवोदय नगर में रहने वाली एक युवती अंशिका यादव की उसके सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, अंशिका यादव और हमलावर के बीच पिछले कई सालों से लव अफेयर चल रहा था. हालांकि, हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी और उनकी बातचीत बंद हो गई थी. इसी अनबन के चलते प्रेमी ने अंशिका को मौत के घाट उतार दिया.
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आज सुबह 112 नंबर पर एक युवती पर चाकू से हमला कर घायल करने की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतका की पहचान अंशिका यादव के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीतापुर की रहने वाली थी. वह हरिद्वार में एक फैक्ट्री में काम करती थी और अपने परिवार के साथ यहीं रह रही थी. अंशिका के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है.
इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में पनप रही हिंसा की भयावह तस्वीर पेश की है. पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है ताकि उसे उसके किए की सजा मिल सके. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे हरिद्वार में भय का माहौल बना दिया है.