महाराष्ट्रः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौत के दो दिन बाद, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम का पद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान संभालने वाली हैं. सुत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि शनिवार को NCP विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सुनेत्रा पवार को इसका नेता चुना जाएगा. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब NCP नेता सुनेत्रा पवार के लिए बड़ी भूमिका पर विचार कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा को आबकारी और खेल विभाग दिए जाएंगे, जबकि वित्त विभाग फडणवीस संभालेंगे.
आपको बता दें कि यह फैसला इसलिए लिया जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. दो दिन पहले हुए इस हादसे ने पूरे देश को चौंका कर रख दिया था. इस हादसे के बाद लोगों ने कई अटकलें भी लगाई, जिसमें पॉलिटिकल रंजिश से लेकर कई पहलू शामिल थे. सीएम ने बताया कि यह सब अफवाह न फैलाएं. अब डिप्टी सीएम के लिए उनकी पत्नी का नाम सबसे आगे है. सुत्रों की माने तो सुनेत्रा पवार कल ही इस पोस्ट पर बैठी हुई दिखेंगी. विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे.
रिपोर्टर्स से बात करते हुए छगन भुजबल ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिया है कि अगर सुनेत्रा पवार का उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को होता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. भुजबल ने कहा कि शनिवार को NCP विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जहां सुनेत्रा पवार को इसका नेता चुना जाएगा. कई नेता चाहते हैं कि वह प्रदेश की उपमुख्यमंत्री बनें.
सुनेत्रा पवार अभी NCP से राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं. हालांकि, अजीत पवार की मौत के बाद बारामती विधानसभा सीट खाली हो गई है. यह भी देखना होगा कि इस सीट का आने वाले समय में क्या होगा.