menu-icon
India Daily

'मेरे बुलाने पर वो नहीं आए... फिर सुनाई दी गोलियों की तड़तड़ाहट', गोगामेड़ी की 'तीसरी पत्नी' ने बयां की पूरी कहानी

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटर्स समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस की जा3ंच जारी है. इसी बीच गोगामेड़ी की पत्नी ने पूरी कहानी बयां की है.

Purushottam Kumar
Sukhdev and Sapna

हाइलाइट्स

  • 5 दिसंबर को हुई थी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या
  • पुलिस ने दो शूटर समेत 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटर्स समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में पुलिस की जांच लगातार जारी है. पुलिस हर के एंगल से जांच कर रही है और इस केस से जुड़ी सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने वारदात के वक्त घर में मौजूद एक चश्मदीद सपना सोनी से पूछताछ की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस की पूछताछ के दौरान सपना सोनी ने गोगामेड़ी की हत्या के वक्त की पूरी कहानी बयां की. मीडिया से बातचीत के क्रम में सपना सोनी ने खुद को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी भी बताया है. सपना सोनी ने बताया कि बीते 11 साल से वह सुखदेव गोगामेड़ी के साथ इसी घर में रहती हैं. दोनों के बीच पति-पत्नी का रिश्ता था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जब हत्या हुआ तब सपना भी उसी घर की ऊपरी मंजिल स्थित एक कमरे में थीं.  

सपना सोनी ने बयां की पूरी कहानी

सपना सोनी ने पुलिस को बताया कि 5 दिसंबर को घर में लोगों का आना जाना लगा हुआ था. इसी दिन दोपहर में उन्होंने किसी काम के लिए सुखदेव गोगामेड़ी को ऊपर बुलाया. इस पर उन्होंने कहा कि मिलने के लिए 3 लड़के आए हैं थोड़ी देर में आता हूं. इसके बाद मैं कमरे का गेट बंद कर सोने चली गई. इसी बीच तड़तड़ाहट आने पर जब मैंने बालकनी में जाकर देखा कि मिलने आए युवक फायरिंग करते हुए भाग रहे हैं. इसके बाद जब मैं नीचे आई तो देखा की सुखदेव खून से लथपथ पड़े हुए थे. इसके बाद निजी गाड़ी ने लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

सरकार, पुलिस से सपना की मांग

खुद को सुखदेव सिंह की गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी बताने वाली सपना ने कहा कि सुखदेव की मौत पर अब जमकर राजनीति हो रही है. सपना सोनी ने कहा कि सुखदेव को पूर्व में कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई थी इसके बाद भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. सपना ने आगे कहा कि हत्या के बाद घर पर अब पुलिस का घर पर पहरा है लेकिन अब इसका क्या फायदा. सपना ने सरकार और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 आरोपियों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एख संयुक्त ऑपरेशन में चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के एक होटल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम रोहित राठौर, नितिन फौजी और उधम है. दिल्ली पुलिस क्राइम तीनों आरोपियों को लेकर दिल्ली पहुंची है. आगे की जांच के लिए पुलिस की टीम इन तीनों आरोपियों को जयपुर लेकर जाएगी.