menu-icon
India Daily

घर, यूनिवर्सिटी से लेकर होटलों तक..., श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर में छापे मारकर जमात-ए-इस्लामी पर की कार्रवाई

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने जमात ए इस्लामी पर कार्रवाई तेज कर दी है. श्रीनगर, हंदवाड़ा, शोपियां और अनंतनाग में घरों, संस्थानों और कई ठिकानों पर छापे पड़े हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
घर, यूनिवर्सिटी से लेकर होटलों तक..., श्रीनगर पुलिस ने कश्मीर में छापे मारकर जमात-ए-इस्लामी पर की कार्रवाई
Courtesy: @SrinagarPolice x account

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को जमात ए इस्लामी पर अपने अभियान को और तेज कर दिया. श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ ने लाल चौक इलाके में होटल वेरिफिकेशन ड्राइव और संयुक्त तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई उन बड़े सर्च ऑपरेशनों का हिस्सा है जो बीते कुछ दिनों से कश्मीर के कई जिलों में जारी हैं. 

अधिकारियों के अनुसार इन छापों का उद्देश्य उन लोगों और संगठनों की जांच करना है जिनका संबंध प्रतिबंधित संगठन जमात ए इस्लामी से होने का शक है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि कई आवासीय ठिकानों और संस्थागत स्थानों पर तलाशी की गई. जिन जिन घरों में छापे पड़े उनमें उमर सुल्तान गुरु, मोहद अब्दुल्ला वानी, घ मोहद भट, हाजी मोहम्मद रमजान लोन, शाहिद जाहगीर, मोहद रमजान नाइक, बशीर अहमद लोन, पीर गियास उद दीन और मनजूर अहमद का नाम शामिल है. 

किन-किन स्थानों पर हुई तलाशी?

अधिकारियों के अनुसार इन सभी स्थानों को पहले से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर चिह्नित किया गया था. इसके अलावा कई संस्थानों और अन्य परिसरों में भी तलाशी हुई. इनमें जामियत उल बनात, कश्मीर यूनिवर्सिटी, उमर कॉलोनी लाल बाजार, राहत मंजिल जेके यतीम खाना, बाग ए नंद सिंह चट्टाबल, चिनार पब्लिकेशन ट्रस्ट और अल कौसर बुक शॉप मैसूमा शामिल हैं. 

अधिकारियों ने क्या बताया?

सभी स्थानों से दस्तावेज और डिजिटल सामग्री की जांच की गई ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लिंक की पुष्टि की जा सके. हंदवाड़ा में भी पुलिस ने विश्वसनीय इनपुट के आधार पर वारीपोरा स्थित जमिया इस्लामिया इंस्टिट्यूट में छापा मारा. अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई का संबंध उन जांचों से है जिनमें अवैध गतिविधियों और प्रतिबंधित संगठनों से संभावित संबंधों की जांच की जा रही है. 

कौन-कौन से उपकरण हुए बरामद?

तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं जिन्हें फोरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है. इन उपकरणों में डिजिटल उपयोग और जमात ए इस्लामी से संबंधों की पड़ताल की जाएगी. प्रशासन ने कहा कि पूरी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और सभी चरणों में पारदर्शिता बरती गई है. अधिकारियों ने यह भी कहा कि हंदवाड़ा पुलिस आगे भी किसी भी अवैध या राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. उनके अनुसार जवाबदेही इस पूरी जांच की मुख्य नीति है.