menu-icon
India Daily

हनुमान मंदिर के बाहर दर्शन कर रहे शख्स को क्रेन ने रौंदा, मौके पर ही मौत, सामने आया रूह कंपा देने वाला वीडियो

मुंद्रा के हनुमानजी मंदिर के बाहर दर्शन कर रहे 55 वर्षीय व्यक्ति को तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद भी कई वाहन बिना रुके गुजरते रहे, किसी ने मदद नहीं की. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, वहीं पुलिस ने क्रेन चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
accident
Courtesy: web

गुजरात के कच्छ ज़िले के मुंद्रा क्षेत्र में बुधवार शाम के समय एक दुखद घटना घटी, जब 55 वर्षीय उम्मेदभाई जालेंद्रभाई झाला हनुमानजी मंदिर के बाहर दर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा शाम करीब 5 से 5:30 बजे के बीच हुआ. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि किस तरह क्रेन ने उन्हेंने टक्कर मारी और फिर रौंधती हुई वहां से निकल गई.

खास बात यह है कि किरेन के कुचलने के बाद वहां से कई वाहन निकले. लेकिन किसी ने भी रुककर उन्हें देखा तक नहीं. सभी वाहन वहां से सामान्य रूप से निकलते रहे. किसी ने भी अपना वाहन नहीं रोका. 

घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भारी वाहनों की बेकाबू आवाजाही के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, साथ ही क्रेन चालक को हिरासत में भी ले लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.