menu-icon
India Daily

महंगाई के मोर्च पर बड़ी राहत, 33 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होगी. इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1631.50 रुपये होगी.

होटल, रेस्तरां व्यापारियों को राहत

तेल कंपनियों ने घोषणा की है कि 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कमी से होटल, रेस्तरां और अन्य व्यवसायों को राहत मिलेगी. यह निर्णय वैश्विक बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर लिया गया है. दिल्ली में नई कीमत 1 अगस्त से लागू होगी, जिससे कॉमर्शियल यूजर्स को आर्थिक लाभ होगा.

घरेलू सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने स्पष्ट किया है कि 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनियों ने कहा, “14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है.” यह निर्णय आम जनता के लिए राहत भरा है, क्योंकि घरेलू गैस की कीमतें स्थिर रहेंगी.