menu-icon
India Daily
share--v1

सोनिया बोलीं- बीजेपी ने मणिपुर में समाज को बांट दिया..., वीडियो जारी कर मिजोरम के लोगों से की ये अपील

मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को चुनाव होगा. इस बीच सोनिया गांधी ने मिजोरम के लोगों के कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
सोनिया बोलीं- बीजेपी ने मणिपुर में समाज को बांट दिया...,  वीडियो जारी कर मिजोरम के लोगों से की ये अपील

Mizoram Assembly Elections: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना के अलावा मिजोरम में भी इस महीने विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. हालांकि बीजेपी भी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में है लेकिन असली मुकाबला इन तीनों दलों के बीच ही नजर आ रहा है.

इस बीच कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने मिजोरम की जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है.

'पूरे देश में खतरे में लोकतंत्र'

मिजोरम में बीजेपी के कई बड़े नेता चुनावी मैदान में हैं.  इस बीच कांग्रेस जोर शोर से बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस की वजह से मिजोरम, उत्तर भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोकतंत्र खतरे में है. वो विविधता ही नहीं, लोकतंत्र और संवाद को भी अहमियत नहीं देते हैं.

'मणिपुर हिंसा पर चुप क्यों हैं पीएम मोदी'

सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर पूरी तरह से चुप्पी साधने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर में समाज को बांट दिया. 6 महीने से लोग पीड़ा झेल रहे हैं लेकिन सुलह और शांति के लिए कोई प्रयास नहीं हुए. हिंसा के 6 महीने बीत जाने के बाद भी उन्होंने मणिपुर जाना उचित नहीं समझा.

मिजोरम के लिए मेरे दिल में विशेष स्थान

सोनिया ने कहा कि मिजोरम का मेरे दिल में बहुत विशेष स्थान है. मैंने कई बार मिजोरम का दौरा किया. आपकी परंपरा, संस्कृति और आपकी भूमि की सुंदरता और समृद्धि ने मेरे ऊपर गहरी छाप छोड़ी है. मैं आज तक आपका स्नेह और अपनापन नहीं भूली हूं.

सोनिया गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा संसद में जो कानून पारित करवाया उसके बाद मिजोरम में वन कानून कमजोर हुए.

कांग्रेस के लिए मांगा वोट

सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने वादों को पूरा किया है. मिजोरम की शांति, समृद्धि और विकास के लिए कांग्रेस को वोट दें.

यह भी पढ़ें: MP Elections: शहडोल से किन्नर काजल मौसी ने पेश की दावेदारी, क्या 23 साल बाद फिर दोहराया जाएगा इतिहास