menu-icon
India Daily

कश्मीर में भारी बर्फबारी बनी आफत, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 फ्लाइट्स हुईं रद्द; सैकड़ों पर्यटकों फंसे

श्रीनगर में लगातार बर्फबारी के कारण हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन रोक दिया गया है. 58 उड़ानें रद्द होने से सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं. मौसम सुधरने के बाद ही सेवाएं बहाल होंगी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
कश्मीर में भारी बर्फबारी बनी आफत, श्रीनगर एयरपोर्ट पर 58 फ्लाइट्स हुईं रद्द; सैकड़ों पर्यटकों फंसे
Courtesy: Pinterest

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मंगलवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं. रनवे पर बर्फ जमने से विमानों की सुरक्षित आवाजाही संभव नहीं हो सकी, जिसके चलते एहतियातन सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं.

इस अचानक फैसले से यात्रियों और पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम और लगातार हो रही बर्फबारी के कारण रनवे फिलहाल विमानों के संचालन के लिए सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आगमन और प्रस्थान उड़ानों को निलंबित किया गया है.

कितनी उड़ानें हुईं रद्द?

मौसम में सुधार होने और रनवे को दोबारा संचालन योग्य घोषित किए जाने के बाद ही उड़ान सेवाएं बहाल की जाएंगी. मंगलवार को कुल 58 उड़ानें रद्द की गईं. इनमें 29 आगमन और 29 प्रस्थान उड़ानें शामिल हैं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई प्रमुख शहरों से आने और जाने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुईं.

पर्यटकों पर क्या पड़ा इसका असर?

हवाई अड्डे पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ देखी गई, जिन्हें उड़ान रद्द होने की सूचना मिलने के बाद निराश होकर लौटना पड़ा. उड़ानें रद्द होने से सबसे ज्यादा असर पर्यटकों पर पड़ा है. रिपब्लिक डे और लंबे वीकेंड के बाद बड़ी संख्या में सैलानी घाटी से अपने घर लौटने की तैयारी में थे.

लेकिन अचानक फ्लाइट्स रद्द होने के कारण सैकड़ों पर्यटक श्रीनगर और आसपास के इलाकों में फंस गए हैं. कई होटल और गेस्ट हाउस एक बार फिर से भर गए हैं, जबकि टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर भी दबाव बढ़ गया है. एयरपोर्ट और एयरलाइंस प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है.

यात्रियों को क्या दी गई है सलाह?

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहें और फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लेते रहें.
एयरलाइंस यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था, रीशेड्यूलिंग और रिफंड से जुड़ी जानकारी दे रही हैं.

मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर और आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटों तक हल्की से मध्यम बर्फबारी जारी रह सकती है. ऐसे में उड़ान सेवाएं बहाल होने में अभी और समय लग सकता है. स्थानीय प्रशासन ने भी यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक धैर्य बनाए रखें.