तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक प्रेस बातचीत में जीएसटी सुधारों, मतदाता सूची की गड़बड़ियों और कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हालिया बदलावों से कर व्यवस्था अधिक सरल और न्यायपूर्ण होगी. चुनाव आयोग को मतदाता सूची की खामियों को दूर करने के लिए तकनीकी उपाय अपनाने चाहिए. वहीं, कांग्रेस के 'बिड़ी और बिहार' वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह अध्याय बंद हो चुका है और अब उस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी दरों को सरल बनाने की मांग कर रही थी. पहले चार दरों की प्रणाली जटिल और लोगों के लिए परेशान करने वाली थी. अब जब सरकार ने इसे कम करने का प्रयास किया है, तो यह निश्चित रूप से लोगों के लिए राहत लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख हमेशा से यह रहा है कि दरें दो हों या फिर आदर्श रूप से केवल एक दर हो, ताकि आम नागरिकों और कारोबारियों को कर व्यवस्था समझने और उसका पालन करने में आसानी हो.
थरूर ने चुनावी मतदाता सूची में खामियों की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि डुप्लिकेट नाम, मृत मतदाताओं के नाम बने रहना, पते बदलने पर नए पते पर नाम जुड़ना और पुराने पते से नाम न हटना जैसी समस्याएं लंबे समय से मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह गड़बड़ियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं, तो चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि डिजिटल तकनीक की मदद से एल्गोरिद्म तैयार कर ऐसी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है.
#WATCH | Thiruvananthapuram: On GST reforms, Congress MP Shashi Tharoor says, "...now I think it's a much fairer system and we hope it'll be much better for everyone."
— ANI (@ANI) September 7, 2025
"We in the Congress party have been asking for this for many years. I think our leaders have been flagging the… pic.twitter.com/0qyf3wzqpw
थरूर ने कहा कि चुनाव आयोग को मतदाता सूची की समीक्षा हर कुछ वर्षों में करनी चाहिए, और यदि संभव हो तो हर साल भी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन समस्याओं का समाधान न केवल मतदाताओं का भरोसा कायम करने के लिए जरूरी है, बल्कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता के लिए भी आवश्यक है. उनका मानना है कि तकनीक का सही उपयोग कर मतदाता सूची को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाया जा सकता है.
#WATCH | Thiruvananthapuram: On Special Intensive Revision (SIR), Congress MP Shashi Tharoor says, "...Everyone who has participated in elections has known that the electoral rolls are not perfect. There are duplicates, dead voters, there are living voters who are not registered,… pic.twitter.com/Or7ANV1TN1
— ANI (@ANI) September 7, 2025
हाल ही में कांग्रेस के केरल यूनिट के आधिकारिक अकाउंट से एक विवादित ट्वीट किया गया था, जिसमें 'बिड़ी और बिहार' का उल्लेख था. हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है और उस पर और बहस करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी कहना था, कहा जा चुका है और पार्टी ने ट्वीट हटाकर सही कदम उठाया है.