menu-icon
India Daily

तालाब में मिला 9 साल के बच्चे का शव, गुस्साई भीड़ ने पड़ोसी दंपति की पीट-पीटकर ले ली जान, जानें क्यों?

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा इलाके में 9 वर्षीय बच्चे की मौत और उसके बाद भीड़ द्वारा पड़ोसियों की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है. शुक्रवार को लापता हुए बच्चे का शव अगले दिन तालाब में मिला. शक के आधार पर ग्रामीणों ने एक दंपति की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं और मामले की जांच चल रही है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
9-year-old boy
Courtesy: web

नदिया जिले का तेहट्टा इलाका इस समय भय और गुस्से के माहौल में है. महज नौ साल का स्वर्णभा मंडल घर से खेलने निकला और वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसका शव तालाब से बरामद हुआ. गुस्साई भीड़ ने शक के आधार पर पड़ोस में रहने वाले दंपति पर हमला कर उनकी जान ले ली. तीन दिनों में तीन मौतों ने इस शांत कस्बे को उथल-पुथल में डाल दिया है.

शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे स्वर्णभा मंडल अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. दो घंटे बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से इलाके की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. देर रात तक जब बच्चा नहीं मिला तो परिवार ने तेहट्टा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई.

शव की बरामदगी और गुस्सा

शनिवार सुबह एक तालाब में प्लास्टिक में लिपटा हुआ संदिग्ध पैकेट मिला. जब ग्रामीणों ने उसे खोला तो अंदर स्वर्णभा का शव था. खबर फैलते ही गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने शक के दायरे में उत्पल और सोमा बिस्वास नामक दंपति को लिया, जिनका परिवार से पुराना झगड़ा था. देखते ही देखते भीड़ ने उनके घर पर धावा बोल दिया, गोदाम में आग लगा दी और दोनों को बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया.

भीड़ के हाथों मौत और पुलिस पर सवाल

गुस्साई भीड़ की मार से दंपति मौके पर ही लहूलुहान हो गए. पुलिस जब तक पहुंची, दोनों बेहोश पड़े थे. अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट तैनात कर दिया गया है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय लोग पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि यदि गुमशुदगी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती तो बच्चा बच सकता था और समय पर पहुंचने से दंपति की जान भी बचाई जा सकती थी.

शोक, आक्रोश और जांच

इस दर्दनाक घटना ने इलाके को शोक और गुस्से में डूबा दिया है. लोग कह रहे हैं कि दो दिनों में तीन जानें चली गईं पहले मासूम बच्चा और फिर शक के आधार पर एक दंपति. ग्रामीण इसे पुलिस की नाकामी बता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह घटना एक बार फिर भीड़तंत्र और पुलिस लापरवाही दोनों पर सवाल खड़े करती है.