menu-icon
India Daily

कड़ाके की सर्दी के बीच बारिश, 22 शहरों पर कोहरे का पहरा; चेक करें आज कैसा रहेगा मौसम

देशभर में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. उत्तरी भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 और 28 दिसंबर को बारिश व बर्फबारी का अलर्ट है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Severe Cold Wave with Rain Snowfall Alert Visibility May Drop IMD Weather Update

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और मैदानी इलाकों में शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 4 राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. तापमान में गिरावट का यह दौर आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है. कोहरे के कारण यातायात, रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, 24 दिसंबर को उत्तरी और पूर्वी भारत में घने कोहरे का सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा. कई शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की जा सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद तापमान में तेज गिरावट होगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. ठंड के बीच हो रही मौसमी हलचल ने किसानों, स्कूली बच्चों और यात्रियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. अगले 4-5 दिनों में मौसम का यह मिजाज और सख्त रूप ले सकता है, जिससे राहत की संभावना कम नजर आ रही है.

पहाड़ों पर बर्फ-बारिश से बढ़ी मुश्किलें

 जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 दिसंबर को मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान निकोबार में 27–28 दिसंबर को छिटपुट बारिश का अनुमान है. पहाड़ी मार्गों पर फिसलन और ठंड से पर्यटकों व स्थानीय लोगों की चुनौतियां बढ़ गई हैं. प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है.

22 शहरों में घना कोहरा, दृश्यता 50 मीटर 

मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को 22 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. बिहार के पटना, गया, पूर्णिया, भागलपुर और दरभंगा सहित कई जिलों में अलर्ट है. झारखंड के रांची में दृश्यता 50 मीटर तक गिर सकती है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, आगरा, लखनऊ और अयोध्या समेत प्रमुख शहर कोहरे की चपेट में हैं. हरियाणा के गुरुग्राम, सोनीपत और पंजाब के अमृतसर व फरीदकोट में भी यातायात प्रभावित हो सकता है.

दिल्ली में 25 से गिरेगा पारा 

दिल्ली में 25 दिसंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है. 24–25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाएं तेज होने से खुले इलाकों में ठिठुरन और बढ़ेगी. यात्रियों को सुबह की फ्लाइट और ट्रेन के समय में संभावित देरी को देखते हुए अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में 32 जिलों में कोहरा

उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा छाने का अलर्ट है. बलरामपुर, सहारनपुर, बरेली, बिजनौर और मुरादाबाद समेत 32 जिलों में चेतावनी जारी की गई है. धूप निकलने से पिछले 2 दिनों में कुछ राहत मिली थी, लेकिन कोहरे की वापसी से परेशानी फिर बढ़ सकती है. तापमान में गिरावट के संकेत स्पष्ट हैं. सुबह सड़क और रेल यातायात में सतर्कता जरूरी होगी, क्योंकि कोहरा दुर्घटना का जोखिम बढ़ा सकता है.

बिहार–उत्तराखंड में शीत दिवस का असर 

बिहार के 14 जिलों में शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. गया सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7–8 डिग्री दर्ज हुआ. पटना, अरवल और औरंगाबाद में ठंड लगातार बढ़ रही है. उत्तराखंड के मैदानी जिलों में घने कोहरे से शीत दिवस का प्रभाव देखा गया. देहरादून में अधिकतम तापमान 25.9 और न्यूनतम 8.4 डिग्री रहा. उधम सिंह नगर में कोहरा और ठंड जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं. राहत फिलहाल मुश्किल दिख रही है.