मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) सुप्रीमो राज ठाकरे ने बुधवार को बहुत बड़ा ऐलान किया है. आगामी BMC चुनाव में उद्धव और राज ठाकरे की पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Shiv Sena (UBT) Chief Uddhav Thackeray and MNS Chief Raj Thackeray, along with their wives, offer tributes to Balasaheb Thackeray at his memorial in Shivaji Park.
— ANI (@ANI) December 24, 2025
Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray and MNS leader Amit Thackeray are also… pic.twitter.com/7B55TYfi06
इस दौरान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन ऐतिहासिक है और हमारी सोच भी एक ही है. इससे पहले दोनों भाई अपने परिवार के साथ शिवाजी पार्क पहंचे, जहां बाला साहेब ठाकरे के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदिक्य ठाकरे भी मौजूद थे.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक मंच पर आने के बाद दोनों नेताओं के बयान काफी चर्चा में हैं। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने भावनात्मक और आक्रामक अंदाज में अपनी बात रखी और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चिंता जताई. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज ठाकरे परिवार के भाई एक साथ खड़े हैं और यह कोई असामान्य बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि उनके पिता और पूरा ठाकरे परिवार मुंबई की आजादी और सम्मान की लड़ाई में शामिल रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि लंबे समय तक उनकी पार्टी सत्ता में रही, लेकिन अब जानबूझकर सब कुछ खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे कुछ नेता मुंबई और महाराष्ट्र को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होने दिया गया, तो यह मुंबई के लिए शहादत देने वालों का अपमान होगा.
उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिवसेना को बने 60 साल हो चुके हैं और इतने वर्षों में पार्टी ने अच्छा काम किया है. लेकिन अब दिल्ली में बैठे कुछ लोग मुंबई को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज हम चुप रहते हैं या आपस में लड़ते हैं, तो यह हमारे परिवार और उन लोगों का अपमान होगा, जिन्होंने महाराष्ट्र के लिए बलिदान दिया है.
इसी वजह से हम सब एकजुट हुए हैं और आगे भी साथ रहेंगे. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर किसी ने मुंबई या महाराष्ट्र पर गलत नजर डाली, तो राजनीति में उसे खत्म करने से पीछे नहीं हटेंगे. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि आज सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरा देश इस घटनाक्रम को देख रहा है. उन्होंने मराठी जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर अब भी चूक हुई, तो भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी. राज ठाकरे ने बताया कि मैंने अपने एक इंटरव्यू में पहले भी कहा था कि महाराष्ट्र किसी भी निजी विवाद से कहीं बड़ा है. उन्होंने साफ किया कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इस पर सही समय पर फैसला लिया जाएगा. राज ठाकरे ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य में नेताओं को तोड़ने और उठाने का खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र कई वर्षों से इस दिन का इंतजार कर रहा था और आखिरकार आज वह दिन आ ही गया है.