नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर भारी प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने ढाका में हुए हिंदू युवक की हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल रहे. भीड़ ने पुलिस की सुरक्षा बैरिकेडिंग को हटाने की कोशिश की, जिससे तनाव बढ़ गए हैं . दिल्ली पुलिस ने हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी और कई पुलिस व अर्द्धसैनिक जवान तैनात थे. इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने अपने गुस्से का इजहार किया.
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस थीं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी कदम उठाए गए. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने न्याय की मांग करते हुए हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई.