Operation Sindoor: भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच भारत को इजराइल का खुला समर्थन मिला है. भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ''इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोष लोगों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उन्हें कहीं छिपने की जगह नहीं है.''
Also Read
- Indian Army Airstrike 2025: 'कल्पना से परे हमला', भारत की एयर स्ट्राइक ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड, भारतीय सेना की ताकत से दंग दुनिया
- Operation Sindoor: भारत के खिलाफ हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर! ऑपरेशन सिंदूर पर दे दिया ये बयान
- Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान मार गिराए, F16 और JF17 को हवा में उड़ाया
Israel supports India’s right for self defense. Terrorists should know there’s no place to hide from their heinous crimes against the innocent. #OperationSindoor
— 🇮🇱 Reuven Azar (@ReuvenAzar) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर - भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल हमले किए. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब क्षेत्र में 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया.
भारतीय सेना के अनुसार जिन ठिकानों पर स्ट्राइक की गई उनमें शामिल हैं-
सरजाल/तेहरा कलां क्षेत्र भी ऑपरेशन के दायरे में रहा.
तुर्की ने थामा पाकिस्तान का हाथ
जहां भारत को इजराइल से समर्थन मिला, वहीं पाकिस्तान को तुर्की का साथ मिला है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर जानकारी दी कि "तुर्की के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात कर भारत द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की और पाकिस्तान की संप्रभुता के उल्लंघन पर चिंता जताई." तुर्की ने क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति पर भी गहरी चिंता जाहिर की है.
अमेरिका ने जताई चिंता, ट्रंप और रुबियो की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, अमेरिका की ओर से भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया आई है. अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह तनाव जल्दी खत्म होगा और दोनों देशों के बीच बातचीत के जरिए समाधान निकलेगा.
वहीं, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे 'शर्मनाक स्थिति' बताया और कहा, ''यह शर्म की बात है, हमने इसके बारे में ओवल ऑफिस में प्रवेश करते ही सुना. मुझे पहले से लग रहा था कि कुछ होने वाला है. दोनों देश दशकों से लड़ते आ रहे हैं, उम्मीद है कि यह जल्द खत्म हो.''